Yes I raped and strangled her to death Horrible confession of rapist of two and a half year old child in Muzaffarpur Bihar – हां मैने रेप किया, इस वजह से गला दबाकर मार दिया; ढाई साल की बच्चे के रेपिस्ट का खौफनाक कबुलनामा, बिहार न्यूज

13
Yes I raped and strangled her to death Horrible confession of rapist of two and a half year old child in Muzaffarpur Bihar – हां मैने रेप किया, इस वजह से गला दबाकर मार दिया; ढाई साल की बच्चे के रेपिस्ट का खौफनाक कबुलनामा, बिहार न्यूज

Yes I raped and strangled her to death Horrible confession of rapist of two and a half year old child in Muzaffarpur Bihar – हां मैने रेप किया, इस वजह से गला दबाकर मार दिया; ढाई साल की बच्चे के रेपिस्ट का खौफनाक कबुलनामा, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शादी समारोह में शामिल होने माता-पिता के साथ आई मासूम की हत्या से पूर्व दुष्कर्म किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। उसकी मौत दम घुटने की वजह से हुई। पुलिस के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।

पुलिस ने केस के मुख्य आरोपित लालबाबू सहनी और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील मुख्य आरोपित का मौसेरा भाई है। दोनों आरोपित को पुलिस ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इससे पहले मुख्य आरोपित लालबाबू से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया। केस के आईओ दारोगा रवि रंजन ने बताया कि लालबाबू ने कबूल किया है कि दुष्कर्म का राज छिपाने के लिए उसने बच्ची का मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। घटना में बच्ची की मां ने एफआईआर कराई है। इसमें चार को नामजद किया था।

प्रेमी ने दिया धोखा, महिला थाना ने ताना देकर भगाया; पढ़ें इस प्रेग्नेंट नाबालिग की दर्द भरी दास्तान 

मीनापुक ते  थानेदार मुन्ना गुप्ता ने बताया कि एफआईआर में लालबाबू सहनी, उसकी मां सीता देवी, भाई राजेश कुमार, सुनील कुमार को आरोपित किया गया है। पुलिस अब फरार चल रही आरोपित की मां और भाई को गिरफ्तार करने में जुट गई। थानाध्यक्ष ने कहा है कि  जल्द कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुष्कर्म, हत्या की धारा जोड़ने की दी अर्जी

जघन्य कांड में पुलिस ने मासूम को गायब और बेच देने की आशंका की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। झाड़ी में शव मिलने और पोस्टमार्टम में दुष्कर्म और गला दबा कर हत्या करने के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट में शुद्धि पत्र दाखिल किया है। इसमें केस में हत्या, दुष्कर्म, साक्ष्य मिटाने की धाराएं जोड़ने का आग्रह किया गया है। कांड के आईओ ने बताया कि कोर्ट में शुद्धि पत्र दाखिल किया गया है।

आक्रोशितों से बचाने को तैनात रही पुलिस

पुलिस आरोपित लालबाबू और सुनील को लेकर कोर्ट में पहुंची। इसकी जानकारी मिलने पर कई लोग वहां जुट गए। दोनों को देखकर लोग आक्रोशित हो गए। दोनों को भला बुरा कहने लगे। आक्रोशितों से बचाने के लिए पुलिस तैनात रही। किसी तरह पुलिस ने दोनों को वहां से निकाला।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News