Xiaomi Mi 11 Lite जल्द होगा भारत में लॉन्च, दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेंगे धांसू फीचर
Xiaomi Mi 11 Lite का इंतजार कर रहे भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अब भारत में एंट्री करने को तैयार है। यह कंपनी का सबसे स्लिम, लाइटवेट और शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी दमदार हार्डवेयर भी ऑफर कर रही है। फोन 4G और 5G वेरियंट में आता है। माना जा रहा है कि भारत में शाओमी इसके 4G वेरियंट को पहले लॉन्च करेगी। Mi 11 Lite के भारत में जल्द लॉन्च होने की जानकारी लीक्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट करके दी।
Mi 11 Lite 4G launching in India 🇮🇳 soon.
Thinnest smartphone from xiaomi 😍#Mi11Lite #Mi11Lite4G https://t.co/WejV1CJWFp pic.twitter.com/NpOnEfjFyY— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 24, 2021
इसके अलावा कंपनी के एक एग्जिक्यूटिव सुमित सोनल ने भी भारत में Mi 11 Lite की एंट्री को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से टीज किया। सुमित ने अपने ट्वीट में एक फोटो शेयर करने के साथ ही ”_IT_ & L_AD_D” लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शाओमी का Mi 11 Lite ही है और ट्वीट में शेयर किए गए टेक्स्ट का मतलब ‘LITE & LOADED’ ही है।
_IT_ & L_AD_D pic.twitter.com/oCXEH5924p
— Sumit Sonal (@sumitsonal) May 24, 2021
Mi 11 Lite के फीचर और स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल वेरियंट)
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेकेशन के साथ आता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें HDR10 सपॉर्ट भी मिलता है। 8जीबी तक की LPDDR4X रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद बंद हो जाएगी Google की ये फ्री सर्विस, फटाफट ले लें बैकअप वरना देना होगा चार्ज
फोटोग्रफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: Redmi आज लॉन्च करें वाली है Note 10 सीरीज का 5G स्मार्टफोन और AirDots 3 Pro ईयरबड्स, जानिए क्या होगी खूबियां
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: पेट और हड्डियों के दर्द का आयुर्वेदिक उपचार क्या है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.