Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन 22 जून को होगा भारत में लॉन्च, धांसू हैं फीचर h3>
Xiaomi Mi 11 Lite का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस फोन को भारत में 22 जून को लॉन्च करेगी। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 5G और 4G वेरियंट में आता है। भारत में कंपनी इस फोन के केवल 4G वेरियंट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Lite & Loaded टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है।
कंपनी ने Mi 11 Lite के भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से दी। कंपनी ने ट्वीट में लिखा यह फोन 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2021 का सबसे स्लिम और लाइटवेट स्मार्टफोन बता रही है जो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में लोडेड (loaded) है।
The wait is over!
The 𝑠𝑙𝑖𝑚𝑚𝑒𝑠𝑡, the 𝑙𝑖𝑔ℎ𝑡𝑒𝑠𝑡 and the most 𝐥𝐨𝐚𝐝𝐞𝐝 smartphone of 2021 is here! 🪶💪#Mi11Lite marks its India debut at 12 noon on June 22nd.
We are super excited. Are you?
RT 🔁 using #LiteAndLoaded and spread the word. pic.twitter.com/SfC3WledHQ
— Mi India (@XiaomiIndia) June 9, 2021
Mi 11 Lite के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 732 चिपसेट दिया गया है। वहीं, इसके 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट देती है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किए खास ‘द फ्रेम’ टीवी, जानें कीमत और ऑफर
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
यह भी पढ़ें: 1GB डेटा की कीमत 2 हजार रुपये, जानिए कौन से देश में मिलता है सबसे सस्ता डेटा
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 के पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास रहने की संभावना है।
Xiaomi Mi 11 Lite का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस फोन को भारत में 22 जून को लॉन्च करेगी। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 5G और 4G वेरियंट में आता है। भारत में कंपनी इस फोन के केवल 4G वेरियंट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Lite & Loaded टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है।
कंपनी ने Mi 11 Lite के भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से दी। कंपनी ने ट्वीट में लिखा यह फोन 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2021 का सबसे स्लिम और लाइटवेट स्मार्टफोन बता रही है जो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में लोडेड (loaded) है।
The wait is over!
The 𝑠𝑙𝑖𝑚𝑚𝑒𝑠𝑡, the 𝑙𝑖𝑔ℎ𝑡𝑒𝑠𝑡 and the most 𝐥𝐨𝐚𝐝𝐞𝐝 smartphone of 2021 is here! 🪶💪#Mi11Lite marks its India debut at 12 noon on June 22nd.
We are super excited. Are you?
RT 🔁 using #LiteAndLoaded and spread the word. pic.twitter.com/SfC3WledHQ— Mi India (@XiaomiIndia) June 9, 2021
Mi 11 Lite के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 732 चिपसेट दिया गया है। वहीं, इसके 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट देती है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किए खास ‘द फ्रेम’ टीवी, जानें कीमत और ऑफर
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
यह भी पढ़ें: 1GB डेटा की कीमत 2 हजार रुपये, जानिए कौन से देश में मिलता है सबसे सस्ता डेटा
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 के पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास रहने की संभावना है।