X आर्मी मैन लिए है X का ये हैंडल: सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए बनाया है सोशल मीडिया पर अकाउंट – Varanasi News

10
X आर्मी मैन लिए है X का ये हैंडल:  सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए बनाया है सोशल मीडिया पर अकाउंट – Varanasi News

X आर्मी मैन लिए है X का ये हैंडल: सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए बनाया है सोशल मीडिया पर अकाउंट – Varanasi News

जिला मुख्यालय स्थित भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय

आप सेना से जुड़े रहे हैं तो जान लीजिए कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आपके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले जिसे ट्विटर कहते थे) पर एक अकाउंट बनाया है जिसके जरिए आप केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रख सकते हैं और

.

X पर यूपी सरकार का भूतपूर्व सैनिकों के लिए हैंडल

नहीं लगानी पड़ेगी विभाग की दौड़, रखिए इस हैंडल पर नजर

भूतपूर्व सैनिकों को सरकार की तरफ से जारी योजनाओं की जानकारी के लिए अपना कामकाज छोड़कर जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय उत्तर प्रदेश ने यूपी के सैनिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए X पर @sainikkalyanup यूजर नेम से हैंडल बनाया है। भूतपूर्व सैनिकों की जिला प्रशासन के साथ बैठक में इसकी जानकारी दी गई और आग्रह किया गया है कि वह इसका उपयोग अवश्य करें ताकि सरकार की तरफ से कोई योजना जो उनसे जुड़ी हो आए तो तत्काल पता चल सके।

भूतपूर्व सैनिकों के साथ जिला प्रशासन की बैठक

714 ने कराया रजिस्ट्रेशन

भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए सरकार की वेबसाइट skpn.up.gov.in खोली है जिसपर अभी तक वाराणसी के 714 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि अभी तक 663 लोगों का वेरिफिकेशन हो चुका है। यह स्कीम सीएम डैशबोर्ड से लिंक है जिससे सीएम ऑफिस की इसपर सीधी नजर रहती है। स्कीम के जरिए अभी तीन विधवाओं को पेंशन दिलाने की कार्यवाही प्रचलित की जा रही है। भूतपूर्व सैनिक अपनी किसी भी तरह की समस्या को वेबसाइट के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं।

बेटी के विवाह से दो माह पूर्व करें आवेदन

एडीएम ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की बेटियों के लिए पुत्री विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है। यदि किसी भूतपूर्व सैनिक के बेटी की शादी है तो वह दो माह पूर्व आवेदन कर सकता है ताकि विवाह के दिन उन्हें सरकार की तरफ घोषित धनराशि दी जा सके। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में तीन पुत्रियों को विवाह के दिन चेक दिया जा चुका है।

छात्रवृत्ति को 364, प्रोफेशनल कोर्स के लिए 15 ने किए हैं आवेदन

भूतपूर्व एवं दिवंगत सैनिकों के आश्रितों द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड से छात्रवृत्ति के लिए 364 आवेदन आए हैं जिनपर कार्यवाही की जा रही है। प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत 15 लोगों ने प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News