WTC Final: प्रैक्टिस में चोटिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, फाइनल से पहले भारत के लिए नई मुसीबत!

12
WTC Final: प्रैक्टिस में चोटिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, फाइनल से पहले भारत के लिए नई मुसीबत!


WTC Final: प्रैक्टिस में चोटिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, फाइनल से पहले भारत के लिए नई मुसीबत!

नई दिल्ली:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का रोमांच इस वक्त चरम पर है। हर कोई इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दूसरे का सामना करेंगी। 7 जून को इस महा मुकाबले का आयोजन लंदन के ओवल मैदान में होगा। वहीं रोहित सेना ने रविवार को ओवल में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी खूब बैटिंग की। हालांकि वह अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे।ईशान किशन फाइनल से पहले हुए चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ओवल में चल रहे पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। किशन के हाथ पर आकर सीधा गेंद लगी थी। वह कुछ देर के लिए दर्द में भी थे। ऐसा लग रहा था कि किशन चोटिल होकर बाहर हो जाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद ईशान किशन दाहिने हाथ में पट्टी बांधकर खेलते हुए नजर आए थे।

WTC Final 2023: ओवल में टीम इंडिया ने किया पहला प्रैक्टिस सेशन, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

किशन और भरत में से किसको मिलेगा मौका?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय टीम ने केएस भरत और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं। दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त हैं। दोनों में से कौन खेलेगा यह कहना मुश्किल है। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों की अपनी-अपनी क्वालिटी है। ऐसे में कोई दिग्गज किशन का साथ दे रहा है तो भरत का। लेकिन ज्यादा चांस खेलने के भरत के हैं। उन्होंने साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी विकेटकीपिंग की थी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
WTC Final India Playing 11: सुनील गावस्कर ने चुनी प्लेइंग-11, ODI में डबल सेंचुरी जड़ने वाले को रखा बाहरWTC Final: ईशान किशन या केएस भरत, कौन है टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने का बड़ा दावेदार?WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, दो खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता



Source link