Wrestlers Protest: विनेश फोगाट के गांव में बनेगी पहलवानों के आंदोलन की रणनीति, 7 जून को होगी महापंचायत

4
Wrestlers Protest: विनेश फोगाट के गांव में बनेगी पहलवानों के आंदोलन की रणनीति, 7 जून को होगी महापंचायत

Wrestlers Protest: विनेश फोगाट के गांव में बनेगी पहलवानों के आंदोलन की रणनीति, 7 जून को होगी महापंचायत

Haryana Wrestlers Protest: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में पहलवानों के पक्ष में 7 जून को महापंचायत होगी। इस महापंचायत में हरियाणा के पहलवानों और कई खापें शामिल होंगी।

 

चरखी दादरी: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण और उनकी मांगों को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश और संगीता फोगाट के गांव बलाली में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार होगी। गांव में सरपंच प्रतिनिधि बिंदराज की अध्यक्षता में हुई पंचायत में 7 जून को बलाली गांव में महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया है। महापंचायत में जहां विनेश, संगीता और बजरंग पुनिया को बुलाया जाएगा, वहीं खापों को भी आमंत्रित किया जाएगा। महापंचायत में बेटियों को इंसाफ दिलाने और आगामी आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार होगी। सोमवार को ओलंपियन साक्षी मलिक की आंदोलन से हटने की खबरें सामने आई। लेकिन अब साक्षी मलिक और पूनिया ने इन खबरों का खंडन किया है। पहलवानों ने कहा कि, इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है।साक्षी मलिक ने एक ट्वीट करते हुए आंदोलन से हटने की खबर को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये खबर बिलकुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।

पहलवानों का दोबारा धरना शुरू कराया जाएगा
पहलवानों के आंदोलन की अगुवाई कर रही विनेश और संगीता फोगाट चरखी दादरी जिले के बलाली गांव से हैं। वहीं बजरंग पूनिया का भी बलाली से जुड़ाव है। वो द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट के दामाद हैं। बेटियों के साथ हुई घटना के बाद से देशभर की खापें सक्रिय हैं। खापों का स्पष्ट कहना है कि इस बार न केवल पहलवानों का दोबारा धरना शुरू कराया जाएगा बल्कि बृजभूषण की गिरफ्तारी और आंदोलनरत पहलवानों को सुरक्षा भी दिलाई जाएगी। पहलवानों का 10 जून को दिल्ली में दोबारा धरना शुरू करने का अल्टीमेटम से पहले बलाली गांव में महापंचायत कर पूरी रणनीति तैयार की जाएगी।
Wrestlers Protest: अलग-अलग होकर नहीं जीत पाएंगे, एक हो जाओ… सोनीपत महपांचायत में बजरंग पूनिया की अपील
महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान
गांव बलाली के मंदिर में हुई पंचायत में 7 जून को सरकारी स्कूल में होने वाली महापंचायत को लेकर मंथन किया और खिलाड़ियों के परिजनों के साथ मिलकर चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया कि महापंचायत में सर्वजातीय व सर्वखापों के चौधरियों के अलावा विनेश, संगीता, बजरंग सहित अन्य खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। संगीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट और विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने भी पंचायत से महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।
Wrestlers Protest: हरियाणा के पहलवान सच्चे नायक… रेसलर और बृजभूषण विवाद में IAS अशोक खेमका की एंट्री
महापंचायत में लिया जाएगा फैसला
सरपंच प्रतिनिधि बिंदराज, पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली और सत्यवान शास्त्री ने बताया कि पंचायत में आगामी 7 जून को गांव में महापंचायत बारे विचार-विमर्श किया गया है। गांव की बेटियों की आबरू को लेकर पूरा गांव एकजुट है और महापंचायत में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाते हुए देश की जनता से समर्थन का आह्वान किया जाएगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News