Wrestlers Protest: पहलवान विवाद पर पूछा सवाल तो हाथ जोड़ने लगीं पीटी उषा, इन सवालों पर भी साधी चुप्पी h3>
Haryana Wrestlers Protest: खिलाड़ियों के नौकरी पर लौटने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि आंदोलन अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन, ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग ने ट्विट कर कहा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं।
पीटी उषा
सोनीपत: देश के नामचीन पहलवानों और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण के बीच दंगल लगातार जारी है। इसी बीच मंगलावर को सोनीपत साई सेंटर में चल रहे जूनियर कुश्ती के ट्रायल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंची। जब पत्रकारों ने पहलवानों के विवाद और भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में हो रही देरी पर सवाल पूछा तो वह हाथ जोड़ती हुई नजर आई। पीटी उषा ने मीडिया के सवालों से किनारा कर डाला।पहलवानों और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण के बीच चल रहे विवादों में भारत सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों करवाने की जिम्मेवारी भारतीय ओलंपिक संघ को दे दी है। लेकिन कोर्ट के आदेशों के बावजूद अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं। वहीं वर्ल्ड कुश्ती फेडरेशन ने भारत सरकार को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव करवाने का 45 दिन का समय दिया है। भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों में हो रही देरी के सवाल पर आज सोनीपत पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने हाथ जोड़ लिए। उन्होंने कहा कि युवा पहलवानों को कुश्ती के लिए प्रोत्साहित करना हमारा काम है। Wrestlers Protest: आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी… 7 जून को बलाली गांव में सर्वखाप महापंचायत, विनेश भी होंगी शामिल! नौकरी पर लौट आए पहलवान पिछले कुछ दिनों की चुप्पी के बाद सोमवार को देश के शीर्ष पहलवान एक बार फिर सक्रिय दिखे थे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने कहा था कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि इंसाफ मिलने तक यह जारी रहेगा। इस बीच पहलवान नौकरी पर भी लौट आए हैं और अपने-अपने विभागों में जॉइन कर लिया है। Wrestlers Protest: अलग-अलग होकर नहीं जीत पाएंगे, एक हो जाओ… सोनीपत महपांचायत में बजरंग पूनिया की अपील इंसाफ मिलने तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा: साक्षी मलिक साक्षी मलिक सोमवार को बड़ौदा हाउस पहुंचीं थी और वहां कुछ देर बिताया भी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा था कि हम आंदोलन से बिल्कुल पीछे नहीं हटे हैं और इंसाफ मिलने तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा। हम आगे की रणनीति बना रहे हैं। हम अहिंसा के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जहां तक नौकरी की बात है तो मैं आंदोलन के साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही हूं। मैं यहां ओएसडी हूं और मेरी बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। जब तक आंदोलन नहीं चल रहा है और हम रणनीति बना रहे हैं तब तक मैं यहां अपना काम देख रही हूं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews