World Kidney Day : कोविड के दौरान भी किडनी ट्रांसप्‍लांट कर बचाई 80 लोगों की जान, बिहार में इस अस्‍पताल में होता है बेहतरीन इलाज

127
World Kidney Day : कोविड के दौरान भी किडनी ट्रांसप्‍लांट कर बचाई 80 लोगों की जान, बिहार में इस अस्‍पताल में होता है बेहतरीन इलाज

World Kidney Day : कोविड के दौरान भी किडनी ट्रांसप्‍लांट कर बचाई 80 लोगों की जान, बिहार में इस अस्‍पताल में होता है बेहतरीन इलाज

कोविड की वजह से प्रत्‍यारोपण सेवाएं बहुत ज्‍यादा प्रभावित हुईं हैं, लेकिन बावजूद इसके पटना के IGIMS में तीन सालों के दौरान किडनी प्रत्‍यारोपण कर 80 लोगों की जान बचाई गई है। पटना के IGIMS अस्‍पताल में राज्‍य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) ने विश्व गुर्दा दिवस पर अंगदाताओं को सम्‍मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें डॉक्‍टरों ने समाज में सबसे बड़ी चिंता अंगदाताओं में जागरूकता की कमी को बताया। उन्‍होंने कहा कि एक मृत शरीर कई जिंदगियों को बचा सकता है।

 

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में सफल किडनी प्रत्यारोपण ने तीन साल में राज्य में 80 लोगों की जान बचाई है। यदि COVID महामारी के कारण प्रत्यारोपण को दो साल प्रभावित रही यह आंकड़ा और बढ़ ज्‍यादा बढ़ सकता था। ये कहना है डॉक्‍टर मनीष मंडल का।
गुरुवार को, राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) ने विश्व गुर्दा दिवस पर पहले अंगदाता शाही भूषण को गुर्दा, यकृत और हृदय दान करने के अनुकरणीय निर्णय के लिए पटना के IGIMS में एक समारोह का आयोजन किया था। उनके 17 साल के पुत्र सौरभ प्रतीक की असामयिक मौत हो गई थी। जिसमें उन्‍हें सम्मानित किया गया।

UP Result Effect : मंत्री मुकेश सहनी की कुर्सी पर खतरा, बिहार बीजेपी के विधायक ने की हटाने की मांग

कोरोना की वजह से प्रभावित हुए ट्रांसप्‍लांट के आंकड़े
सोटो के अध्‍यक्ष डॉ मनीष मंडल ने कहा कि शाही भूषण ने समाज के लिए जो निर्णय लिया वह एक बड़ा संदेश है। एनबीटी से बातचीत में मनीष मंडल ने कहा कि मानव अंगों से अधिक मूल्यवान कोई दान नहीं हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि ये किसी को जीवन देने जैसा है। डॉक्‍टर मनीष मंडल कहते हैं कि हाल के सालों में आईजीआईएमएस में 614 कॉर्नियल और एक लीवर प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया है। डॉक्‍टर मनीष मंडल कहते हैं कि पिछले तीन सालों से हम कोविड की महामारी से लगातार जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से दूसरी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रभावित हुईंं हैं। वर्ना ये आंकड़ा और ज्‍यादा हो सकता था।

Ukraine-Russia War: युद्ध रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं पीएम मोदी, जेलेंस्की को दी बात करने की सलाह

मृत लोगों के अंग दे सकते हैं नया जीवन
आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. विभूति प्रसन सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण की सुविधा विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस के पास अपनी सभी शाखाओं में अनुभवी फैकल्टी हैं, लेकिन जागरूकता की कमी अंगदान के रास्ते बाधा बन रही है। उन्‍होंने बताया कि मृत लोगों के स्वेच्छा से दान किए गए गुर्दे, हृदय, फेफड़े और यकृत जैसे अंग कई लोगों को नया जीवन दे सकते हैं।

आपकी हृदय रेखा से खुलते हैं आपके सेहत के राज

हृदय प्रत्‍यारोपण के लिए कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर में सुविधाएं होंगी अपडेट
डॉ. विभूति ने कहा कि हम हृदय प्रत्यारोपण के लिए कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में सुविधाओं को अपग्रेड करने की प्रक्रिया में हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके बाद हम और लोगों की जिंदगी बचा पाएंगे और उन्‍हें बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा भी मुहैया करा पाएंगे। ईजीआईएमएस में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. प्रीतपाल सिंह ने हाल के वर्षों में राज्य में गुर्दे की बीमारियों के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है। समारोह में सोटो के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार और डॉ. जसपाल सिंह भी मौजूद थे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : world kidney day: 80 lives saved by kidney transplant even during covid, this hospital in bihar gives best treatment.
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News