World Cup 2023 Points Table: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को मिली सांसें, गर्त में पहुंचा नीदरलैंड

13
World Cup 2023 Points Table: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को मिली सांसें, गर्त में पहुंचा नीदरलैंड


World Cup 2023 Points Table: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को मिली सांसें, गर्त में पहुंचा नीदरलैंड

ऐप पर पढ़ें

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने पुणे के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। इंग्लैंड ने 339/9 का स्कोर खड़ा किया और नीदरलैंड को 37.2 ओवर में 179 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखा। इंग्लैंड को इस जीत के बाद वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में तीन स्थान का फायदा मिला। बटलर ब्रिगेड दसवें से सातवें पायदान पर आ गई है। उसके खाते में चार अंक हो गए हैं। इंग्लैंड ने साथ ही आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जो टीमें मौजूदा वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबल टॉप-8 में फिनिश करेंगी, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिलेगा। मेजबान देश होने की वजह से पाकिस्तान को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। छह टीमें कंफर्म हो गई हैं और अब सिर्फ दो स्पॉट खाली हैं। वैसे, इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट कटाकर उसे थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, इंग्लैंड के लिए राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि उसकी आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान से टक्कर होगी।

इंग्लैंड की दूसरी जीत से बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को अंक तालिका में एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। यह तीनों टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं। नीदरलैंड सबसे नीचे 10वें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कदम रख चुके हैं। भारत विजय रथ पर सवार है। भारत लगातार आठ मैचों में विजयी परचम फहराकर टॉप पर काबिज है। साउथ अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। दोनों के 12-12 अंक हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। तीनों में से कोई एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

World Cup 2023 Points Table Updated














क्रम टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
1 भारत 8 8 0 16 +2.456
2 साउथ अफ्रीका 8 6 2 12 +1.376
3 ऑस्ट्रेलिया 8 4 4 12 +0.861
4. न्यूजीलैंड 8 4 4 8 +0.398
5. पाकिस्तान 8 4 4 8 +0.036
6 अफगानिस्तान 8 4 4 8 -0.338
7 इंग्लैंड 8 2 6 4 -0.885
8. बांग्लादेश 8 2 6 4 -1.142
9. श्रीलंका 8 2 6 4 -1.160
10. नीदरलैंड 8 2 6 4 -1.635



Source link