World Cup 2023: विराट कोहली का गोल्डन बैट की रेस में तहलका, क्विंटन डिकॉक को पछाड़कर बन गए नंबर वन

10
World Cup 2023: विराट कोहली का गोल्डन बैट की रेस में तहलका, क्विंटन डिकॉक को पछाड़कर बन गए नंबर वन


World Cup 2023: विराट कोहली का गोल्डन बैट की रेस में तहलका, क्विंटन डिकॉक को पछाड़कर बन गए नंबर वन

ऐप पर पढ़ें

World Cup 2023 Most Runs: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ फिफ्टी जड़कर यह कारनामा किया। कोहली साउथ अफ्रीका के धाकड़ क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक को पछाड़कर नंबर वन बने हैं। कोहली फिलहाल 594 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। डिकॉक के खाते में 591 रन हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 9 मैच खेले हैं। कोहली ने दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। डिकॉक ने चार दमदार शतक लगाए हैं। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में एंट्री कर चुके हैं।

वहीं, न्यूजीलैंड के युवा बल्लेलबाज रचिन रविंद्र मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 565 रन जोड़ हैं। उन्होंने 9 मैचों में तीन शतक और दो अर्धसतक जमाए। भारतीय कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 503 रन जुटाए हैं। वह वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 500 रन बनाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं। रोहित अभी तक एक सेंचुरी और तीन फिफ्टी ठोक चुके हैं। उनके बाद लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (499) हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर









प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 9 594 99.00 88.52
क्विंटन डिकॉक 9 591 65.66 109.24
रचिन रविंद्र 9 565 70.62  108.44  
रोहित शर्मा 9 503 55.88 121.49    
डेविड वॉर्नर 9 499 55.44 105.49   

मैच की बात करें तो भारत ने नीदरलैंड के सामने 410/4 का धांसू स्कोर खड़ा किया। यह भारत का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने बेंगलुरु के मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। रोहित (61) और शुभमन गिल (51) ने पहले विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। कोहली और अय्यर (128) ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। कोहली की पारी का अंत 29वें ओवर में हुआ। उन्हें डेर मेरवे ने बोल्ड किया। कोहली ने 56 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। अय्यर और केएल राहुल (102) ने चौथे विकेट के लिए 208 रन की दमदार पार्टनरशिप की।



Source link