World Cup 2023: बेन स्टोक्स की वजह से बलि का बकरा बने हैरी ब्रूक? कहा- क्या मैं शिकायत कर सकता हूं

2
World Cup 2023: बेन स्टोक्स की वजह से बलि का बकरा बने हैरी ब्रूक? कहा- क्या मैं शिकायत कर सकता हूं


World Cup 2023: बेन स्टोक्स की वजह से बलि का बकरा बने हैरी ब्रूक? कहा- क्या मैं शिकायत कर सकता हूं

ऐप पर पढ़ें

बल्लेबाज हैरी ब्रुक इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और छा गए। वह सबसे लंबे फॉर्मेट में 12 मैचों में 62.15 के औसत से 1181 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक केवल 3 तीन वनडे खेले हैं, जिसमें 86 रन जोड़े। संभावना जताई जा रही थी कि ब्रूक को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम में चुना जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंग्लैंड ने हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए अपनी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ब्रूक का नाम नहीं है। स्क्वॉड में टेस्ट कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है। स्टोक्स ने टीम मैनेजमेंट के कहने के बाद वनडे रिटायरमेंट वापस लिया है। कहा जा रहा है कि स्टोक्स की वजह से ब्रूक बलि का बकरा बने हैं।

24 वर्षीय ब्रूक ने वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह कोई शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि स्टोक्स बेस्ट खिलाड़ियों में से हैं। ब्रूक ने द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स मैच के बाद कहा, ”जाहिर है कि नहीं चुना जाना निराशाजनक है मगर मैं फिलहाल इसे लेकर कुछ नहीं कर सकता। आपको सिर्फ आगे बढ़ना होता है। मैं इस बारे में अब और ज्यादा नहीं सोचने की कोशिश कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा, ”मैंने मैथ्यू मॉट (सीमित ओवर टीम के कोच) या जोस बटलर (सीमित ओवर टीम के कप्तान) के साथ ज्यादा बातचीत नहीं की। उन्होंने कहा कि स्टोक्स के रिटायरमेंट वापस लेने के बाद मुझे शायद इस बार मौका नहीं मिलेगा। स्टोक्स अब तक क्रिकेट खेलने वाले बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। इसलिए मैं  वाकई कोई शिकायत नहीं कर सकता, क्या मैं कर सकता हूं?”

बेन स्टोक्स ने वनडे रिटायरमेंट यू-टर्न के बाद कुछ ऐसे किया रिएक्ट, मोईन अली की आ जाएगी याद

गौरतलब है कि स्टोक्स ने इंग्लैंड को साल 2019 में वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स ने टूर्नाममेंट में 11 मैचों में 66.43 के औसत से 465 रन बनाए और 7 विकेट चटकाए। उन्होंने फाइनल में नाबाद 84 रन की पारी खेली थी। स्टोक्स की वापसी पर इंग्लैंड के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि उनके आने से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आएगी। फैन उन्हें फिर से इंग्लैंड वनडे शर्ट में देखकर आनंद उठाएंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड का शुरुआती टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (वार्विकशायर), गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।



Source link