World Cup 2023: कई महीनों चली ‘लड़ाई’ के बाद कोहली-नवीन में हुई ‘दोस्ती’, गंभीर का रिएक्शन जीत लेगा दिल, VIDEO

13
World Cup 2023: कई महीनों चली ‘लड़ाई’ के बाद कोहली-नवीन में हुई ‘दोस्ती’, गंभीर का रिएक्शन जीत लेगा दिल, VIDEO


World Cup 2023: कई महीनों चली ‘लड़ाई’ के बाद कोहली-नवीन में हुई ‘दोस्ती’, गंभीर का रिएक्शन जीत लेगा दिल, VIDEO

ऐप पर पढ़ें

अगर दिल में गुंजाइश हो तो तल्खी दूर करने में कुछ ही पल लगते हैं। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मुकाबले में देखने को मिला, जब विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कई महीनों से चल रहा मनमुटाव अचानक खत्म हो गया। कोहली और नवीन ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक-दूसरे को गले लगाया, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। क्रिकेट फैंस यह नजारा देखकर गदगद हो गए। वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी दिल छू लेने वाली बात कही।

बता दें कि कोहली और नवीन में तल्खी की शुरुआत आईपीएल 2023 के दौरान हुई थी। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा हैं। गंभीर एलएसजी के मेंटोर हैं। आरसीबी बनाम एलएसजी मैच में नवीन जब बैटिंग के लिए उतरे तो उनकी कोहली के साथ कहासुनी हुई थी। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान भी हंगामा हुआ। नवीन ने कोहली का हाथ तक झटक दिया था। इस विवाद में गंभीर की भी एंट्री हो गई थी। कोहली और गंभीर में भी काफी बहस हुई।

अफगानी तेज गेंदबाज नवीन को इस घटना के बाद कई बार हूटिंग का सामना करना पड़ा। लोग नवीन को कोहली-कोहली का नारा लगाकर चिढ़ाते। हालांकि, दर्शक जब बुधवार को अफगिस्तान के खिलाफ मैच में नवीन को ट्रोल करने लगे तो कोहली ने फैंस को ऐसा करने से मना किया। मैच में भारत का पहला विकेट 156 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद, कोहली बल्लेबाजी के लिए आए और अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नवीन को गेंदबाजी पर लगाया। कोहली ने सिंगल निकाला और उसके बाद नवीन उनके रास्ते में खड़े हो गए। कुछ ही पलों में अदावत खत्म हो गई। दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे की पीठ को थपथपाया और अंगूठा दिखाया।

मैच में कमेंट्री कर रहे गंभीर ने कोहली-नवीन में सुलह के बाद कहा, ”देखिए, लड़ाई आप मैदान के बीच में लड़ते हैं। मैदान के बाहर नहीं। हर खिलाड़ी को अपनी टीम, इज्जत और जीत के लिए लड़ने का हक है। इससे फर्क नहीं पड़ता के आप किस देश से आते हैं और किस स्तर के खिलाड़ी हैं। सबसे पहले आप अपनी टीम के लिए लड़ते हैं, अपनी इज्जत के लिए लड़ते हैं और फिर उस जीत और ड्रेसिंग रूम के लिए लड़ते हैं। चाहे वो कोई भी प्लेयर हो। लेकिन हमने अच्छी चीज देखी कि कोहली और नवीन में लड़ाई अब खत्म हो गई। लेकिन मैं क्राउड से कहना चाहूंगा कि सोशल मीडिया पर किसी खिलाड़ी को ट्रोल करना या अजीब-अजीब बातें बोलना ठीक नहीं है। आपको यह समझना जरूरी है कि नवीन पहली बार आईपीएल में खेले। वह अफगानिस्तान जैसे देश से आते हैं, यह उनके लिए बहुत बड़ी चीज है।”

मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 131 रन बनाए। उन्होंने ईशान किशन (47) के साथ पहले विकेट लिए 156 रन की साझेदारी की। कोहली ने 56 गेंदों में 55 और श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में नाबाद 25 रन जुटाए। भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की। भारत की वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत को अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।



Source link