World Cup: रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI पर दिया सबसे बड़ा अपडेट

160
World Cup: रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI पर दिया सबसे बड़ा अपडेट


World Cup: रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI पर दिया सबसे बड़ा अपडेट

मेलबर्न: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा आज पत्रकारों से बातचीत करने पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन ने कई सवालों के जवाब दिए। पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक को एमसीजी में बड़ा चैलेंज बताया। रविवार को हाई वोल्टेज मैच की प्लेइंग इलेवन को मौसम पर निर्भर बताया। 9 साल से आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने का मलाल भी उनकी बातों में नजर आया। मगर सबसे अहम बात मोहम्मद शमी, टीम के प्लेयर्स की फिटनेस और प्लेइंग ही रही।

प्लेइंग इलेवन पर दिया अपडेट

कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित आज ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर देंगे, लेकिन भारतीय कप्तान ने अपने पत्ते नहीं फेंके। हिटमैन ने कहा कि हमारे सारे प्लेयर्स फिट हैं। मैदान पर उतरने के लिए बेकरार है, लेकिन कौन-कौन खेलेगा, इसका फैससा कल मौसम पर निर्भर करेगा। रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को अनुभवी गेंदबाज बताया। कहा कि बुमराह के इंजर्ड होने के बाद हम कोई ऐसा ही बॉलर चाह रहे थे पुरानी बॉल के साथ उतना ही प्रभावी हो, जैसा कमाल नई गेंद से कर सके।

दूसरे स्पिनर पर होगी माथा पच्ची
मैच से पहले अक्षर पटेल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में नेट सेशन पर लंबे समय तक बोलिंग प्रैक्टिस करते दिखे थे, लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण अंतिम एकादश में उनका चयन मुश्किल होगा। भारतीय टीम ने पिछले एक साल के दौरान अंतिम एकादश में कई बदलाव किए हैं। इसमें से कुछ बदलाव वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण हुए तो कुछ खिलाड़ियों की चोटों के कारण। ऐसे में टीम टीम का संतुलन बिगड़ता रहा है। स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम में विविधता लाती है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में युजवेंद्र चहल टीम के पहली पसंद के स्पिनर होंगे तो वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सिंह की टीम में जगह पक्की लग रही है।

पाकिस्तानी की बोलिंग बड़ा चैलेंज
रोहित ने कहा कि, ‘यूएई में पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद हम 35 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर आ रहे हैं। हम बड़े मुकाबलों के लिए तैयार हैं। हम टूर्नामेंट शुरू होने से काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। पर्थ में 9 दिन गुजारे। ब्रिस्बेन में दो प्रैक्टिस मैच खेले। हमारा मकसद कंडिशंस में घुलना-मिलना था।बीते कुछ साल में टीम ने रिजल्ट के बारे में न सोचते हुए बेखौफ क्रिकेट खेली है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इन हालातों में पाकिस्तान की बोलिंग चैलेंज होगी, लेकिन हमारे बल्लेबाज पूरी तरह तैयार हैं।’

Rohit Sharma On Pakistan Tour: पाकिस्तान जाने को लेकर हुआ सवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा स्मार्ट जवाब
Ind vs Pak: पाकिस्तान जाकर क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते… शमी-सिराज का नाम लेकर ओवैसी ने निकाला मुस्लिम ऐंगल



Source link