World Cup में झटका तो अब सहलाने लगा BCCI, मोहाली-इंदौर को मेजबानी, अरबों की कमाई करवाएगा नया शेड्यूल h3>
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने मंगलवार को घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके अनुसार अगले सीजन भारतीय टीम घर पर 16 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में वनडे सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे श्रृंखला से वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इंदौर और राजकोट बाकी बचे दो मैच की मेजबानी क्रमश: 24 और 27 सितंबर को करेंगे। इसके अलावा टीम 2023-24 घरेलू सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में पांच टी-20 भी खेलेगी। अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैच और फिर जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी।
सभी को साधने की कोशिश
वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरुवनंतपुरम जैसे स्थलों को घरेलू सीजन के दौरान कम से कम दो मैच की मेजबानी मिली है। बीते महीने जब विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान किया गया तो मोहाली और इंदौर को मेजबानी न मिलने पर हर किसी ने हैरानी जताई थी। मोहाली में तो 2011 वर्ल्ड का सेमीफाइनल मैच हुआ था, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया था। वही तिरुवनंतपुरम को भी बाहर किए जाने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे बीजेपी की साजिश बताई थी।
जल्द होगा मीडिया राइट्स का ऐलान
बीसीसीआई इस हफ्ते मीडिया अधिकार निविदा की घोषणा कर सकता है और ऐसे में कार्यक्रम की घोषणा करना जरूरी था। ये मीडिया राइट्स 2023 से 2027 तक पांच साल के लिए होंगे। मार्च में खत्म हुए पिछले मी़डिया राइट्स बीसीसीआई ने डिज्नी स्टार को 6138.10 करोड़ रुपये में बेचे थे, जो सभी फोर्मेट में प्रति इंटरनेशनल मैच लगभग 61 करोड़ रुपये थे। इस बार बेस प्राइस उससे ज्यादा रहने की उम्मीद है। अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद भारत घरेलू सीजन में वनडे मैच नहीं खेलेगा। भारत को अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है।
सभी को साधने की कोशिश
वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरुवनंतपुरम जैसे स्थलों को घरेलू सीजन के दौरान कम से कम दो मैच की मेजबानी मिली है। बीते महीने जब विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान किया गया तो मोहाली और इंदौर को मेजबानी न मिलने पर हर किसी ने हैरानी जताई थी। मोहाली में तो 2011 वर्ल्ड का सेमीफाइनल मैच हुआ था, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया था। वही तिरुवनंतपुरम को भी बाहर किए जाने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे बीजेपी की साजिश बताई थी।
जल्द होगा मीडिया राइट्स का ऐलान
बीसीसीआई इस हफ्ते मीडिया अधिकार निविदा की घोषणा कर सकता है और ऐसे में कार्यक्रम की घोषणा करना जरूरी था। ये मीडिया राइट्स 2023 से 2027 तक पांच साल के लिए होंगे। मार्च में खत्म हुए पिछले मी़डिया राइट्स बीसीसीआई ने डिज्नी स्टार को 6138.10 करोड़ रुपये में बेचे थे, जो सभी फोर्मेट में प्रति इंटरनेशनल मैच लगभग 61 करोड़ रुपये थे। इस बार बेस प्राइस उससे ज्यादा रहने की उम्मीद है। अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद भारत घरेलू सीजन में वनडे मैच नहीं खेलेगा। भारत को अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है।