Womens World Cup Final AUS vs ENG Live: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फाइनल टक्कर, इंग्लैंड ने जीता टॉस h3>
क्राइस्टचर्च: मजबूत ऑस्ट्रेलियाई (AUSW) टीम रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप (Womens World Cup Final) के फाइनल में इंग्लैंड (ENGW) से भिड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें 7वीं बार ट्रॉफी जीतना है तो इंग्लैंड का लक्ष्य 5वीं बार खिताब अपने नाम करना है। इंग्लैड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
10 ओवर में 37 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 37 रन बनाए हैं। हीली ने 15 और रचेल ने 19 रन बनाए। दोनों ने 3-3 चौके लगाए हैं।
5 ओवर में 14 रन
रचेल हाइंस और एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आईं हैं। 5 ओवर में 14 रन बने हैं। दोनों ने एक-एक चौका लगाया है।
11 में से 10 खिताब इन्हीं दोनों के नाम
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अलग अलग तरीके से फाइनल में प्रवेश किया। गत चैम्पियन इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद वापसी करते हुए लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए 11 मैचों में फतह हासिल की और अब वह रिकॉर्ड सातवें विश्व खिताब को अपने नाम करने की कोशिश में है।
पहली बार फाइनल में आमने-सामने
दोनों टीमों ने पिछले 11 विश्व कप में मिलाकर 10 खिताब हासिल किए हैं, लेकिन दिलचस्प बात है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 34 साल में पहली बार आईसीसी विश्व कप फाइनल में एक दूसरे का सामना कर रहे हैं। दोनों टीमों ने करीब एक महीने पहले हैमिल्टन में अपना अभियान शुरू किया और वे साथ ही टूर्नामेंट का समापन करेंगी जिसमें से एक के हाथ में ट्रॉफी होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2000 में गंवाया था फाइनल
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक ही विश्व कप फाइनल गंवाया है जो 2000 में हुआ था और रविवार को हेगले ओवल में होने वाले फाइनल से वो जगह ज्यादा दूर नहीं है। लिंकन के बर्ट सुटक्लिफ ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अब तक के करीबी फाइनल में न्यूजीलैंड से महज चार रन से हार का सामना किया था। उस साल इंग्लैंड का विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन रहा था जिसमें वह पांचवें स्थान पर रही थी। लेकिन फिर 2009 में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया से ट्रॉफी छीनी थी। यह साल इंग्लैंड के लिए शानदार रहा था जिसमें उसने पहला और एकमात्र टी20 विश्व कप जीता और साथ ही एशेज भी जीती थी।
रशेल हेन्स के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
अब यही चीज ऑस्ट्रेलिया 13 साल बाद करना चाहेगी क्योंकि टीम पहले ही 2020 में अपनी सरजमीं में टी20 ट्रॉफी हासिल कर चुकी है और फरवरी में दो मैच रहते ही उसने एशेज भी जीत ली थी। उप कप्तान रशेल हेन्स के पास 2013 विजेता पदक भी है और वह प्रतियोगिता के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 429 रन बना लिए हैं ओर वह न्यूजीलैंड की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ डेबी हॉकले के 1997 में बनाए गए रिकॉर्ड से महज 27 रन पीछे हैं।
अगला लेखपंत ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 37 रन बनाए हैं। हीली ने 15 और रचेल ने 19 रन बनाए। दोनों ने 3-3 चौके लगाए हैं।
5 ओवर में 14 रन
रचेल हाइंस और एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आईं हैं। 5 ओवर में 14 रन बने हैं। दोनों ने एक-एक चौका लगाया है।
11 में से 10 खिताब इन्हीं दोनों के नाम
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अलग अलग तरीके से फाइनल में प्रवेश किया। गत चैम्पियन इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद वापसी करते हुए लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए 11 मैचों में फतह हासिल की और अब वह रिकॉर्ड सातवें विश्व खिताब को अपने नाम करने की कोशिश में है।
पहली बार फाइनल में आमने-सामने
दोनों टीमों ने पिछले 11 विश्व कप में मिलाकर 10 खिताब हासिल किए हैं, लेकिन दिलचस्प बात है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 34 साल में पहली बार आईसीसी विश्व कप फाइनल में एक दूसरे का सामना कर रहे हैं। दोनों टीमों ने करीब एक महीने पहले हैमिल्टन में अपना अभियान शुरू किया और वे साथ ही टूर्नामेंट का समापन करेंगी जिसमें से एक के हाथ में ट्रॉफी होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2000 में गंवाया था फाइनल
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक ही विश्व कप फाइनल गंवाया है जो 2000 में हुआ था और रविवार को हेगले ओवल में होने वाले फाइनल से वो जगह ज्यादा दूर नहीं है। लिंकन के बर्ट सुटक्लिफ ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अब तक के करीबी फाइनल में न्यूजीलैंड से महज चार रन से हार का सामना किया था। उस साल इंग्लैंड का विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन रहा था जिसमें वह पांचवें स्थान पर रही थी। लेकिन फिर 2009 में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया से ट्रॉफी छीनी थी। यह साल इंग्लैंड के लिए शानदार रहा था जिसमें उसने पहला और एकमात्र टी20 विश्व कप जीता और साथ ही एशेज भी जीती थी।
रशेल हेन्स के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
अब यही चीज ऑस्ट्रेलिया 13 साल बाद करना चाहेगी क्योंकि टीम पहले ही 2020 में अपनी सरजमीं में टी20 ट्रॉफी हासिल कर चुकी है और फरवरी में दो मैच रहते ही उसने एशेज भी जीत ली थी। उप कप्तान रशेल हेन्स के पास 2013 विजेता पदक भी है और वह प्रतियोगिता के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 429 रन बना लिए हैं ओर वह न्यूजीलैंड की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ डेबी हॉकले के 1997 में बनाए गए रिकॉर्ड से महज 27 रन पीछे हैं।