Women World cup live IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली-मंधाना की जोड़ी क्रीज पर, आज करो या मरो का मुकाबला

154
Women World cup live IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली-मंधाना की जोड़ी क्रीज पर, आज करो या मरो का मुकाबला

Women World cup live IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली-मंधाना की जोड़ी क्रीज पर, आज करो या मरो का मुकाबला

क्राइस्टचर्च: लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही भारतीय महिला टीम (India women team) वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Women world cup semi final) में जगह बनाने के लिए आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम तीन जीत और तीन हार के बाद छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है और अब उसे आखिरी लीग मैच हर हाल में जीतना होगा। भारत टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी कर रहा है। सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्‍मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की है। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दिग्‍गज खिलाड़ी झूलन गोस्‍वामी को इस मैच से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह मेघना सिंह को मौका दिया गया है। इसी तरह पूनम यादव के स्‍थान पर दीप्ति शर्मा खेल रही हैं।

शेफाली वर्मा ने विस्‍फोटक अंदाज में अपने खेल की शुरुआत की है। तीसरे ओवर में ही उन्‍होंने साउथ अफ्रीकी बॉलर इस्‍माइल को तीन चौके जड़ दिए। इस ओवर में भारत ने 17 रन बटोरे।

दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका नौ अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुका है। उसके अलावा केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम ही अंतिम-4 में जगह सुनिश्चित कर सकी है। बाकी बचे दो स्थानों के लिए भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ही होड़ में बच गई है। भारत की हार मात्र से बाकी दोनों टीमों की जगह पक्की हो जाएगी।

दूसरी तरफ, अगर इंग्लैंड की टीम हारती है तो फिर भारत के लिए उम्मीदें बंध जाएंगी। अगर भारत और इंग्लैंड दोनों अपने-अपने मुकाबले जीत लेते हैं तो फिर विंडीज की टीम होड़ से बाहर जाएगी। उधर, शनिवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 71 रन से हराया।

लय में है टीम
बहरहाल, अगर मैच की बात करें तो पिछले दो मैच में जीत हासिल भारतीय टीम लय में है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन से मिली जीत में भारतीय बल्लेबाज एक यूनिट के रूप में नहीं खेल सकी थीं। सबसे ज्यादा निराशा कप्तान मिताली राज से ही मिली है जो छह में से चार मुकाबलों में दहाई का अंक नहीं छू सकी हैं। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर हालांकि अच्छे फॉर्म में हैं।

ओपनर स्मृति मंधाना ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है तो पिछले मैच में शेफाली वर्मा ने छोटी, लेकिन आकर्षक पारी खेली थी। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो यहां भी अच्छे संकेत नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम शानदार फार्म में है जिसे एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया से मिली है। ऐसे में भारत के लिए चुनौतियां आसान नहीं होंगी।



Source link