Women World Cup: वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

126
Women World Cup: वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया


Women World Cup: वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

वेलिंग्टन: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कैरेबियाई टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया। एलीसा हीला ने शानदार सेंचुरी लगाई और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेग लेनिंग की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची है। हीली ने 129 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए हेन्स (85) के साथ 216 रन की साझेदारी की। 45 ओवर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 305 रन का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम स्टीफनी टेलर (कप्तान) की टीम 148 पर ऑल आउट हो गई। टेलर ने 48 रन बनाए।

मैच निर्धारित समय से 45 मिनट देर से शुरू हुआ। बारिश के चलते खेल में 10 ओवर कम कर दिए गए। ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। वेस्टइंडीज के पेसर ग्रीन विकेट और मौसम के मुताबिक गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगाम तो लगाई लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 37 रन ही बना पाया। पहले 10 ओवर में हीली ने 25 गेंद पर 10 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 63 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके बाद अगली फिफ्टी उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर पूरी की। यह वर्ल्ड कप में उनकी पहली सेंचुरी थी।

हीली ने 107 गेंद पर 129 रन बनाए। इसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल था। वेस्टइंडीज के लिए सब्सिट्यूट खिलाड़ी शाकेरा सेलमन ने कैच किया। वह अनिसा मोहम्मद की जगह फील्डिंग करने उतरी थीं। इसके बाद शिनेल हेनरी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर अपनी टीम को वापसी की उम्मीद दिलाई। उन्होंने हेन्स को आउट किया जिन्होंने 100 गेंद पर 85 रन बनाए थे।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की। डेंड्रा डॉटिन ने रफ्तार देनी शुरू की लेकिन राशदा विलियम्स जल्द आउट हो गईं। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और खाता भी नहीं खोल पाईं। मूनी ने मीगन स्कट की गेंद पर शानदार कैच किया। एनाबेल सदरलैंड ने कैच लपकते हुए डॉटिन को 34 के स्कोर पर पविलियन भेजा। हेली मैथ्यूज भी इसी स्कोर पर आउट हो गईं। जेस जोनासन ने स्पिन पर पहला विकेट दिलाया। उन्होंने अपनी चौथी ही गेंद पर कामयाबी हासिल की। एलना किंग ने मिड ऑफ पर एक कैच लपका।

मैथ्यूज के विकेट ने वेस्टइंडीज को और परेशानी में डाल दिया। टीम का स्कोर अब 22.4 ओवर में तीन विकेट पर 91 रन था। टेलर का साथ देने शेमिन कैम्बेल आईं और उस समय 10 रन प्रति ओवर की जरूरत थी। सदरसलैंड ने कैम्बल को 8 के स्कोर पर आउट किया।



Source link