Share Market Latest Update: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स में आई 650 अंकों से भी अधिक की तेजी

205
Share Market Latest Update: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स में आई 650 अंकों से भी अधिक की तेजी

Share Market Latest Update: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स में आई 650 अंकों से भी अधिक की तेजी

हाइलाइट्स:

  • इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में शुरू हुई तेजी मंगलवार को भी जारी रही।
  • सोमवार को 49,580 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स 406 अंकों की तेजी के साथ 49,986 अंकों के स्तर पर खुला।
  • शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 660 अंक उछलकर 50,240 के स्तर तक जा पहुंचा।
  • वहीं निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 15,067 अंकों के स्तर पर खुला, जो सोमवार को 14,923 अकों के स्तर बंद हुआ था।

मुंबई
Share Market Latest Update: इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में शुरू हुई तेजी मंगलवार को भी जारी रही। सोमवार को 49,580 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स 406 अंकों की तेजी के साथ 49,986 अंकों के स्तर पर खुला। शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 660 अंक उछलकर 50,240 के स्तर तक जा पहुंचा। वहीं निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 15,067 अंकों के स्तर पर खुला, जो सोमवार को 14,923 अकों के स्तर बंद हुआ था।

कोरोना वायरस के गिरते मामले हैं इस तेजी की वजह
देश में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामले कम होने के साथ बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भी सेंसेक्स में आए उछाल की यही वजह थी। सोमवार को करीब महीने भर में पहली बार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई, जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इस तेजी के लिए भी घरेलू निवेशक जिम्मेदार रहे, जिन्होंने एक ही दिन 1948 करोड़ रुपये निवेश कर दिए।

सोमवार को 848 अंक उछला था सेंसेक्स
सेंसेक्स में सोमवार को 848 अंक से अधिक का उछाल आया। सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 प्रतिशत उछलकर 49,580.73 बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 245.35 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,923.15 अंक पर बंद हुआ।

कोरोना के घटते मामले देख खिले घरेलू निवेशकों के चेहरे, जानिए एक ही दिन में शेयर बाजार में लगा दिए कितने रुपये!

कौन से शेयर बढ़े और गिरे?
सोमवार को सेंसेक्स के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और पावरग्रिड आदि शेयरों में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस खरीदने पर बिहार सरकार क्या छूट दे रही है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link