Will Smith के सपोर्ट में उतरी Payal Rohatgi ने कमीडियन को लेकर कहा कुछ ऐसा कि भड़क उठे Munawar Faruqui

119
Will Smith के सपोर्ट में उतरी Payal Rohatgi ने कमीडियन को लेकर कहा कुछ ऐसा कि भड़क उठे Munawar Faruqui


Will Smith के सपोर्ट में उतरी Payal Rohatgi ने कमीडियन को लेकर कहा कुछ ऐसा कि भड़क उठे Munawar Faruqui

चर्चित रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में पायल रोहतगी और मुनव्वर फारूकी (Payal Rohatgi and Munawar Faruqui Fight) एक-दूसरे को जवाब देने में पीछे नहीं रहता हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी दोनों के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली है। जब पायल ने मुनव्वर के लीगल केस पर चुटकी ले ली। दरअसल, जेलमेट्स को ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान कमीडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को हॉलिवुड ऐक्टर विल स्मिथ (Will Smith) द्वारा थप्पड़ मारने की खबर दी गई। अब इस बारे में जानने के बाद जेल दो हिस्सों में बंट गई। कुछ ने क्रिस रॉक (Payal Rohatgi Supports Will Smith) का सपोर्ट किया, तो कुछ ने विल स्मिथ का। कुछ ने क्रिस को किसी की बीमारी का मजाक बनाने पर क्रिटिसाइज भी किया। ऐसे में पायल भी खुलकर सामने आईं। उन्होंने भी कहा कि विल स्मिथ ने जो किया सही किया। और किसी को इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए। उसकी भी एक लिमिट होनी चाहिए।

पायल ने आगे कहा, ‘ये जो कमीडियन्स होते हैं ना ये ह्यूमर के नाम पर, मजाक के नाम पर भगवान को अटैक करते हैं।’ इतना सुनते ही मुनव्वर भी बोल पड़े। कहा, ‘ऑस्कर में हिंसा मना है।’ फिर पायल ने कहा कि किसी को थप्पड़ मारना ऑस्कर में हिंसा नहीं है। ‘अगर ह्यूमर के नाम पर अगर एक पति, पत्नि का मजाक उड़ाता है तो, तो थप्पड़ मारा जा सकता है। तो किसी भी धर्म के ऊपर जाना ही नहीं चाहिए।’ इतने में हे मुनव्वर ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने पहले तो पायल से कहा कि वो जो कर रही हैं, उतने पर ही रुक जाएं। लेकिन पायल ने उनसे कहा कि उन्होंने उनके सामने हिंसा का मुद्दा उठाया ही क्यों?

काफी बहसबाजी के बाद मुनव्वर वहां से चले जाते हैं और अंजलि, निशा और पूनम से कहते हैं, ‘धर्म धर्म…तुमको इस बारे में कुछ नहीं पता। मैं यहां ऐसे ही नहीं हूं। ऐसे लाखों लोग फॉलो नहीं करते। इसकी जली पड़ी है तो ये मेरे से ऐसे निकालेगी। कुछ चीजें ऐसी हैं जो सेंसिटिव हैं। क्या सच में इसे सच पता है? मैं चुप हूं तो ये मतलब नहीं कि मैं अपराधी हूं। बहस करके लोग सोचते हैं कि ये इंटरनेट पर जीत जाते हैं। वो लोग बेवकूफ हैं। इंटरनेट पर जो बहस करते हैं वो सबसे बड़े मूर्ख हैं।’

आपको बता दें कि मुनव्वर पेशे से एक स्टैंडअप कमीडियन हैं। वह पिछले साल खबरों में छाए हुए थे। क्योंकि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और अमित शाह के खिलाफ कुछ ऐसा विवादित कह दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था और उन्हें एक महीने जेल में रहना पड़ा था।

पायल रोहतगी और मुनव्वर फारूकी में हुई बहस



Source link