योगी आदित्यनाथ योगी क्यों बने? ( Why Yogi Adityanath became Yogi )
योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इनका मूल नाम अजय सिंह बिष्ट था. ये भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं तथा एक हिंदूवादी छवि के लिए भी जाने जाते हैं. इनकी राजनीति मुख्य रूप से हिंदू धर्म के आस-पास ही घूमती है. योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना भी की है. जिसे कुछ लोगों द्वारा हिंदू युवाओं का राष्ट्रवादी समूह भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ ने योगी बनने के विचार कहां से आए तथा किन परिस्थितियों में वो अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनें.
योगी आदित्यनाथ के योगी बनने का कारण-
योगी आदित्यनाथ भी मानते हैं कि यह निर्णय लेने वाला क्षण उनके लिए बहुत कठिन था. लेकिन इसके साथ ही उनका मानना है कि जीवन में कुछ करने के लिए कोई लक्ष्य होना जरूरी होता है. योगी आदित्यनाथ ने अपने कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और इस दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यपद्धति को राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण के भाव को देखा. जिसके बाद उनके मन में आया कि उनको भी इस क्षेत्र में काम करना चाहिएं.
योगी आदित्यनाथ के विचार बदलने का सबसे बड़ा कारण-
समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के विचार योगी आदित्यनाथ के मन में चल ही रहे थे. तभी उनकी मुलाकात रामजन्मभूमि मुक्त समिति के अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य महंत विद्यानाथ जी महाराज से हुई. उसी समय राम जन्मभूमि आंदोलन बहुत तीव्रता से आगे बढ़ा रहा था, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ लगा कि उन्हें भी उस मिशन में आगे बढ़ चाहिएं. इसलिए वे गोरखपुर चले गए.
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कहां से लें ?
उनके सौभाग्य था कि गोरक्ष पीठाधीश्वर ने उनको अपना शिष्य स्वीकार किया. इसके बाद उन्होंने महंत विद्यानाथ जी से संन्यास दीक्षा ली और फिर नाथ योगी के रूप में सबके सामने आए.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.