ब्लैक बिकिनी में Parineeti Chopra की इस फोटो को देखकर क्यों जल रही हैं बहन Priyanka Chopra?

497
ब्लैक बिकिनी में Parineeti Chopra की इस फोटो को देखकर क्यों जल रही हैं बहन Priyanka Chopra?

ब्लैक बिकिनी में Parineeti Chopra की इस फोटो को देखकर क्यों जल रही हैं बहन Priyanka Chopra?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह समंदर किनारे बैठी नजर आई थीं. ब्लैक बिकिनी में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की ये फोटो खूब वायरल हुई थी. फोटो के कैप्शन में परिणीति ने लिखा, ‘इस फोटो से पहले मैं प्राणायाम कर रही थी. अच्छा ठीक है. मैं झूठ बोल रही हूं.’ परिणीति की इस फोटो को देखकर उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जेलस होती नजर आईं.

फोटो देखकर हुई प्रियंका को जलन
नीले समंदर के किनारे की इस खूबसूरत लोकेशन पर टर्की में मजे ले रहीं परिणीति (Parineeti Chopra) को देखकर प्रियंका भी वैकेशन पर जाने का दिल कर रहा है. यही वजह है कि वह अपनी ही बहन से जलती दिखाई पड़ी. उन्होंने परिणीति की पोस्ट पर कॉमेंट किया- मुझे बहुत जलन हो रही है. प्रियंका के अलावा अन्य सेलेब्स ने भी परिणीति की पोस्ट पर कॉमेंट किए हैं. मनीष मल्होत्रा ने हर्ट इमोजी के साथ लिखा- उफ्फ.

तस्वीर पर आए लाखों लाइक्स
फोटो को पोस्ट किए जाने के चंद घंटों के भीतर ही 7 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. बता दें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब बॉलीवुड में कम ही नजर आती हैं. इन दिनों उनका पूरा फोकस हॉलीवुड फिल्मों पर है. बता दें कि फिल्म जय गंगाजल (Jai Gangajal) के बार प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख कर लिया था और टीवी शो Quantico के दो सीजन करने के बाद वह शादी के बंधन में बंध गईं.

OTT पर रिलीज हुई थी ये फिल्म
बात करें परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की तो वह बीते दिनों फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आई थीं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लॉकडाउन लग गया था इसलिए पहले तो इसकी रिलीज डेट को टाला गया और फिर मेकर्स ने इसे OTT पर रिलीज कर दिया था. फिल्म परिणीति अर्जुन कपूर के साथ नजर आई थीं. परिणीति ने इस फिल्म में एक बैंकर की भूमिका निभाई है जबकि अर्जुन एक सस्पेंडेंड पुलिसवाले के किरदार में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Orthogrit दवा का प्रयोग और इसके नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link