किन वजहों से बढ़ता है मोटापा ?

564

मोटापा वह स्थिति होती है, जब अत्यधिक शारीरिक वसा शरीर पर इस सीमा तक एकत्रित हो जाती है और वो स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालने लगती है। आज मोटापा पूरे विश्व भर के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान सब कुछ हासिल करने की जद्दोजहद में लगा है। इस जद्दोजहद में वो सबकुछ हासिल तो कर रहा है लेकिन अपनी सेहत के साथ समझौता करके, जिसका नतीजा है मोटापा। मोटापा न सिर्फ एक भयंकर बीमारी है बल्कि कई बीमारियों की शुरुआत इसी से होती है। मोटापा हमारी आयु संभावना को भी घटा देता है, अगर समय रहते इसे निंयत्रित न किया जाए यह एक भयंकर बीमारी बन सकता है। तो आइयें जानते है आखिर क्यों बढ़ता है मोटापा और किस तरह हम मोटापे को नियंत्रित कर सकते है।