जानियें, किसने कहा स्कूली बच्चें की तरह लड़ रहे हैं ट्रंप-किम?

469
जानियें, किसने कहा स्कूली बच्चें की तरह लड़ रहे हैं ट्रंप-किम?
जानियें, किसने कहा स्कूली बच्चें की तरह लड़ रहे हैं ट्रंप-किम?

नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच इन दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुआ और ये जुबानी जंग कब हथियार वाले जंग में तब्दील हो जाए, ये किसी को पता नहीं है। लेकिन इस बात के कयास लगाएं जा रहे है कि अगर नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच यूहीं जुबानी जंग चलती रही तो जल्दी ही युद्ध के आसार भी बन सकते है। आपको बता दें कि इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति और नार्थ कोरिया के तानाशाह किम के बीच जुबानी जंग चल रही है, इस जंग में दोनों ही पीछे हटते नहीं नजर आ रहे है। जी हाँ, कभी किम ट्रंप को कुत्ता कहते है तो कभी ट्रंप नार्थ कोरिया को तबाह करने की धमकी देते है, ऐसे में माहौल काफी तनाव वाला हो गया है। लेकिन इन सबके बीच किसी ने इन दोनों को ही स्कूली बच्चा ठहरा दिया, अब आप सोच रहे होंगे कि किसने कहा कि स्कूली बच्चे की तरह लड़ रहे है किम-ट्रंप, तो चलिए आपको बताते है कि इनकी लड़ाई में कौन कूद रहा है?

आपको बता दें कि इन दिनों नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग जारी है, इस दौरान दोनों ही नेताओं पर रूस ने कटाक्ष किया है। जी हाँ, रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा कि किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप बच्चों की तरह लड़ रहे हैं। रूस के बयान पर गौर किया जाए तो यह साफ नहीं हो रहा है कि रूस लड़ाई को खत्म कराने की कोशिश कर रहा है, या अपना उल्लू सीधा कर रहा है, खैर जो भी हो यह तो वक्त ही बताएगा।

क्या है पूरा मामला….
आपको बता दें कि एक भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा था कि नार्थ कोरिया नहीं मानता है तो उसको तबाह कर देंगे, इसी बयान पर नार्थ कोरिया ने कहा था कि कुत्ते का भौंकना और ट्रंप की धमकी एक जैसी है। मामला यही नहीं रूका किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप को पागल तक करार दे दिया है, तो वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह को रॉकेटमैन और मैडमैन तक कह डाला है। मामला जब वैश्विक स्तर पर आया तो रूस भी कूद गया इनकी लड़ाई में। और तो और रूस ने दोनों को स्कूली बच्चा बता दिया।