शासक दल की बात करें, तो किसी भी क्षेत्र का प्रशासन संभालने वाले में एक मुख्य व्यक्ति होता है तथा कुछ उसके सहायक होते हैं. मध्यकाल में एक राजा होता उसकी प्रशासन में सहायता के लिए उनकी मंत्रीपरिषद होती थी. इस तरह हम राजा और उसकी मंत्रीपरिषद को शासक दल मान सकते हैं. वर्तमान भारत के परिदृश्य की बात करें तो भारत में लोकतंत्र है. जिसमें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का चयन भारत के लोगों द्वारा किया जाता है. विभिन्न पार्टियां चुनाव लड़ती हैं. जिस भी दल को ज्यादा सीटें मिलती है तथा वह सरकार बना लेता है, तो उस दल को आज के समय में शासक दल कह सकते हैं. शासक दल नाम इतना प्रचलित नहीं हैं.
वर्तमान में अगर दिल्ली की बात करें , तो दिल्ली एक केंद्रशासित प्रदेश है. इसके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है तथा वे आम आदमी पार्टी से संबंध रखते हैं. वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शासन है. आम आदमी पार्टी के सदस्यों को दिल्ली के लिए वर्तमान में शासक दल कह सकते हैं.
आम आदमी पार्टी, संक्षेप में आप, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल एवं अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन से जुड़े बहुत से सहयोगियों द्वारा गठित एक भारतीय राजनीतिक दल है. आम आदमी पार्टी की स्थापना सन् 2012 में इण्डिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा अन्ना हजारे के नेतृत्व में चलाये गये जन लोकपाल आन्दोलन के समापन के दौरान की गई थी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की कुंडली क्या कहती है?
जन लोकपाल बनाने के प्रति भारतीय राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शित उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण राजनीतिक विकल्प की तलाश की जाने लगी थी. अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल आन्दोलन को राजनीति से अलग रखना चाहते थे, जबकि वर्तमान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आन्दोलन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये एक अलग पार्टी बनाकर चुनाव में शामिल होने के पक्ष में थे.