राजकुमारी लतीफा कौन है आखिर उन्हें क्यों कैद कर के रखा गया है?

713
news

दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शहजादी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम साल 2018 से लापता है और अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. 16 फरवरी को सामने आए इस वीडियो को दुबई की शहजादी ने टॉयलेट में रिकॉर्ड किया है. एक वीडियो इंटरनेशनल न्यूज़ वेबसाइट ने जारी करा है, जिसमें शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम एक “जेल विला” में नजर आ रहीं हैं, माना जा रहा है कि, यह वीडियो संयुक्त अरब अमीरात के शहर का है. शेख लतीफा ने वीडियो में कह रही हैं कि, “मैं एक बंधक हूं. इस विला को जेल में बदल दिया गया है.” उन्होंने कहा, “मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती.“ जारी वीडियो पर एसोसिएट प्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया मांगी है, अभी इस पर दुबई ऑफिस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख लतीफा ने विला के एक टॉयलेट में ये वीडियो फोन पर रिकॉर्ड किया है.वीडियो में शेख लतीफा कह रही हैं, ‘मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा हो पाऊंगी और जब मैं रिहा हो पाऊंगी तो स्थिति क्या होगी. हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और जिंदगी को लेकर चिंतित हूं. ‘दुबई के शक्तिशाली शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी हैं शेख लतीफा बिन मोहम्मद अल मख्तूम. ये दुनिया के सबसे अमीर नेशनल प्रेसिडेंट में से एक, दुबई के शासक और यूएई के उप-राष्ट्रपति हैं. खुद को कैद करने का आरोप लतीफा ने अपने पिता पर लगया है.

पहले भी की थी शहज़ादी लतीफा ने भागने की कोशिश .राजकुमारी लतीफा ने सबसे पहले 16 साल की उम्र में की थी भागने ने की कोशिश, लेकिन पकड़ी गयी थी. लतीफा के मुताबिक पकड़े जाने के बाद उन्हें तीन साल तक जेल में रखा गया और यातनाएं दी गईं. इसके बाद करीब 7 सालो की तैयारी के बाद साल 2018 में देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थी. इसमें फ्रांस के एक पूर्व जासूस हर्व जॉबर्ट और मार्शल आर्ट ट्रेनर टीना ने उनकी मदद की. एक नाव के जरिए वो दुबई से ओमान के रास्ते निकल भी गईं, लेकिन गोवा तट से महज 30 मील पहले भारतीय तट रक्षक बलों ने उन्हें पकड़ लिया और यूएई के हवाले कर दिया.

राजकुमारी लतीफा, शेख मोहम्मद अल मकतूम के 30 बच्चों में से एक हैं. इनकी एक बेटी राजकुमारी शम्सा ने साल 2000 में ब्रिटेन के सरे एस्टेट से भागने की कोशिश की थी. कुछ हफ्ते बाद ही शम्सा को कैंब्रिज से पकड़कर दुबई लाया गया. भागने की कोशिश के बाद से शम्सा अबतक सामान्य जीवन में नहीं देखी गई हैं.

पत्नी के साथ भी हैं विवाद

जॉर्डन की राजकुमारी हया और उनके पति शेख मोहम्मद के बीच ब्रिटेन की अदालत में दो बच्चों की कस्टडी के लिए मुकदमा चल रहा है. राजकुमारी हया जॉर्डन के पूर्व शासक शाह हुसैन की बेटी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की सौतेली बहन है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शेख की छठी पत्नी राजकुमारी हया एक ब्रिटिश बॉडीगार्ड के साथ दुबई से ब्रिटेन भाग आयी थीं. दुबई के शाही परिवार के क़रीबी लोगों के मुताबिक शेख़ मोहम्मद और राजकुमारी हया के बीच झगड़े की एक वजह उनकी बेटी शेख़ लतीफ़ा हैं, कहा जाता है कि उनके तौर तरीक़ो और आज़ाद ख्यालों पर रोक लगाने की वज़ह से शेख लतीफा घर से भागने की कोशिश कर रही हैं.

दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शहजादी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम साल 2018 से लापता है और अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. 16 फरवरी को सामने आए इस वीडियो को दुबई की शहजादी ने टॉयलेट में रिकॉर्ड किया है. एक वीडियो इंटरनेशनल न्यूज़ वेबसाइट ने जारी करा है, जिसमें शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम एक “जेल विला” में नजर आ रहीं हैं, माना जा रहा है कि, यह वीडियो संयुक्त अरब अमीरात के शहर का है. शेख लतीफा ने वीडियो में कह रही हैं कि, “मैं एक बंधक हूं. इस विला को जेल में बदल दिया गया है.” उन्होंने कहा, “मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती.“ जारी वीडियो पर एसोसिएट प्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया मांगी है, अभी इस पर दुबई ऑफिस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया हैं.

DISCLAIMER-यह खबर इंटरनेट से ली गयी है।

यह भी पढ़े:क्या है माथे पर तिलक लगाने के चमत्कारी फायदे?