कौन-सी ट्रेन सुपर एनाकोंडा के तौर पर विख्यात है?

585

भारत ने एक और कारनाम कर दिखाया और एक रिकॉर्ड दर्ज कर बड़े -बड़े देशों के सामने अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया। देश में पहली बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मालगाडियों को जोड़कर दो किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। आपको यह भी बताना चाहेंगे की ‘एनाकोंडा फॉर्मेशन’ में यह ट्रेन ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई। आप जानकर हैरान हो जाएंगे की देश में पहली बार दो किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई गई है। इस ट्रेन में कुल 15 हजार टन सामान को ढाला गया। इस ट्रैन को सुपर एनाकोंडा’ (Super Anaconda) नाम से जाना जाएगा। समय की बचत के लिए यह खास experiment किया गया। कोरोना काल के बीच में भारतीय रेलवे चौंकाने वाले परीक्षण कर रहे है , जो किसी को भी हैरान कर सकते है। जहां देश कोरोना को मात देने की जंग में एक साथ खड़ा है वही भारतीय रेलवे चौंकाने वाले परीक्षण लोगों को मनोबल को और बढ़ा रहे है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सुपर एनाकोंडा’ (Super Anaconda) ट्रेन का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा ट्रैक पर सुपर एनाकोंडा: भारी दौड़ संचालन में एक बड़ी उपलब्धि है। रेलवे ने ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच एक साथ तीन मालगाड़ियों के साथ 177 लोडेड वैगन चलाए हैं।

आपको बता दे की इस ट्रेन की लंबाई देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। इसमें तीन ट्रेनों को आपस में जोड़ा गया था। पहली ट्रेन के इंजन के पीछे उसके डिब्बे थे। उनके पीछे दूसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे तथा उनके पीछे तीसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे थे। इस प्रकार इस ट्रेन को तीन इंजनों सेबल मिल रहा था।

यह भी पढ़ें :कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए खून के थक्के कैसे बन रहे है मुसीबत का सबब?

खबरों के मुताबिक इस ट्रेन में कुल 15 हजार टन सामान की ढुलाई की गई। माल ढुलाई में लगने वाले समय की बचत के लिए यह अनोखा प्रयोग किया गया है। यह उपलब्धि बेशक तौर पर देश के लिए गर्व है की कोरोना काल में भी हम रुके नहीं और देश के सम्मान को बढ़ाने और शक्तिशाली बनने के लिए कई परीक्षण कर रहे है और कामयाबी हासिल कर रहे।