नौकरी में वास्तु शास्त्र के कौन से नियम बदल सकते हैं आपके करियर की दिशा ? ( Which rules of Vastu Shastra can change the direction of your career in job? )
वर्तमान समय में विज्ञान के आधुनिक दौर में लोगों का प्राचीन शास्त्रों से विश्वास कम होता जा रहा है. लेकिन कहा जाता है कि मानने वाले के लिए सब कुछ होता है तथा ना मानने वाले के लिए कुछ भी नहीं. प्राचीन काल के वास्तु शास्त्र के अनुसार काम करना हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है. कुछ लोग इसको दिल से मानते हैं. जो लोग वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं, उनके मन में वास्तु शास्त्र तथा इसके नियमों से संबंधित कई तरह के सवाल होते है. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर लोगों के मन में आता है कि नौकरी में वास्तु शास्त्र के कौन से नियम बदल सकते हैं आपके करियर की दिशा ? इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वर्तमान समय में हमारी जीवन को हमारी नौकरी पूरी तरह से प्रभावित करती है. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
नौकरी में वास्तु शास्त्र के नियम-
नौकरी के दौरान वास्तु शास्त्र की बात करें, तो वर्तमान समय में डिजिटल युग आ चुका है. नौकरी के दौरान भी हमें इलेक्ट्रोनिक गैजेट का प्रयोग करना पडता है. उदाहरण के लिए हम नौकरी के दौरान मोबाइल फोन , लैपटॅाप इत्यादी का प्रयोग करते हैं. इनको प्रयोग करते समय हमारे लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि इनको दक्षिण-पूर्व दिशा की और रखना चाहिएं. इसके अलावा जब हम इनको चार्ज लगाते हैं, तो काफी बार देखने को मिलता है कि इनके तार आपस में उलझे रहते हैं. हमें ध्यान रखना चाहिएं कि ये तार अव्यवस्थित ढंग से ना हों. इसके अलावा कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग जब नौकरी के दौरान अपना काम कर रहे होते हैं, तो वो अपनी टांगों को क्रॅास करके कुर्सी पर बैठते हैं. जोकि वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं होता है. हमें हमेशा हाई बैक चेयर पर बैठना चाहिएं तथा सही तरीके से ही बैठकर काम करना चाहिएं. काफी लोग कोरोना के दौर पर घर पर रहकर काम करते हैं. उन पर भी यह नियम लागू होता है.
कोरोना की वजह से लोगों के लिए घर से काम करने का विकल्प खुल गया है. इस दौरान हमें काम करते समय यह ध्यान रखना चाहिएं कि जहां बैठकर हम Office का काम करते हैं, वह जगह बैडरूम के बगल में नहीं होनी चाहिएँ. वास्तु शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना जाता है. इसके अलावा काम के लिए सिर्फ रेक्टेंगल या स्क्वेयर डेस्क का ही इस्तेमाल करें. गोल मेज या सर्कुलर डेस्क पर काम करने से बचें. जब भी हम दफ्तर का काम करते हैं, तो पावरफुल क्रिस्टल का प्रयोग करने से हमार काम का स्तर बढ़ता है. ऐसा भी माना जाता है कि अगर हम अपने काम करने के टेबल पर बांस का पौधा रखते हैं, तो वह बहुत ही शुभ होता है तथा नौकरी में हमारी तरक्की के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि का भोजन रिफाइंड में बना सकते हैं क्या ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब हम सोते हैं, तो उस समय हमारा सिर पूर्व दिशा में होना चाहिएं. ऐसा करने से हमारे करियर में ग्रोथ के विकल्प या संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि ऐसा करने से हमारी काम के प्रति एकाग्रता बढ़ती है तथा मानसिक ऊर्जा का भी विकास होता है. इसके साथ ही जब आप काम कर रहे हो, तो आपके पीठ के पीछे वाली दीवार पर खिड़की नहीं होनी चाहिएं. ऐसे कई उपाय करके आप अपने जीवन और करियर में बहुत ऊँचाई हासिल कर सकते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.