भारत का शक्तिशाली निवास के रूप में कौन सी जगह विख्यात है?

1388

भारत के सबसे शक्तिशाली निवासी के तौर पर विख्यात पंचवटी, नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग देश के प्रधानम्नत्री का निवास है। अभी यहाँ देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहते है। इस भव्य पंचवटी में निवास करने वाले सर्वप्रथम प्रधामंत्री राजीव गाँधी थे। इसमें प्रधानमंत्री का निजी आवासीय क्षेत्र, कार्यगृह, सभागृह एवं अतिथिशाला मौजूद हैं।

इसी लोक कल्याण मार्ग को पहले रेस कोर्स रोड के तोर पर जाना जाता था। आपको यह भी बताना चाहेंगे की अमूमन प्रधानमंत्रीगण अपने सारे आधिकारिक और राजनैतिक बैठकें यहीं किया करते हैं, हालाँकि, प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यालय साउथ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय में होते है वह आधिकारिक रूप से साड़ी मीटिंग आयोजित होती है। परंतु पंचवटी में भी प्रधानमंत्री के लिए एक वर्किंग प्लेस और हॉल विद्यमान है, जहाँ प्रधानमंत्री मीटिंग कंडक्ट कर सकते है, डिस्कशन कर सकते है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बहुत सारे लोगों ने इस बात पर सवाल उठाया गया की भारतीय प्रधानमंत्री का निवास का पता या उसका नाम एक विदेशीपने का एहसास दिलता है तो इसका नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था। पंचवटी, जो लोक कल्याण मार्ग पर है, यह देश का नेतत्व करने वाले प्रधनमंत्री का आवास है। यह आवास काफी ही सुन्दर और बड़ा है। यह देश की भव्यता और आर्किटेक्चर को दर्शाता है।