दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी कौन से देशों में है ?

515
दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी कौन से देशों में है ?
दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी कौन से देशों में है ?

दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी कौन से देशों में है ? ( Which countries have the largest Muslim population in the world? )

विश्व में बड़े स्तर पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग है. धऱ्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या के हिसाब से बात करें, तो यह धर्म विश्व में अपना दूसरा स्थान रखता है. इसी कारण इस धर्म के इतिहास और इससे सबंधित तथ्यों को जानने में लोगों की विशेष रूचि रहती है. इसी कारण लोगों के मन में सवाल आता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी कहां है. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

इस्लाम

मुसलमान कौन होता है –

इस्लाम शब्द का अर्थ होता है “अल्लाह को समर्मण”. इस प्रकार जो अपने आप को अल्लाह को समर्पित कर देता है, उसे इस्लाम धर्म को मानने वाला कहा जाता है तथा उन्हें ही मुसलमान भी कहा जाता है अर्थात् जो अपने आपको अल्लाह को समर्पित कर दे, उसे मुसलमान कहते हैं. इस्लाम धर्म की बात करें, तो यह एकेश्वरवादी धर्म है. इसका अर्थ हुआ कि इसमें एक ही ईश्वर को माना जाता है तथा वह अल्लाह है. इस धऱ्म के मुख्य आधार की बात करें, तो इसमें माना जाता है कि अल्लाह सिर्फ एक है तथा मुहम्मद उसके रसूल या पैगंबर हैं. इस्लाम धर्म का संस्थापक हजरत मुहम्मद को माना जाता है.

इस्लाम

दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी –

दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी की बात करें, तो सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी इंडोनेशिया में है. जहां 12.7 फिसदी मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. उसके बाद पाकिस्तान में 11 फिसदी तथा भारत में 10.9 फिसदी आबादी रहती है. मुस्लिम आबादी का लगभग 20 फिसदी हिस्सा अरब देशों में रहता है. इसके साथ ही मध्य पूर्व की बात करें, तो तुर्की , पाकिस्तान और इरान जोकि गैर अरब देश हैं, इनमें मुस्लिम समुदाय बहुमत में है. इसके अलावा अफ्रीका , मिस्त्र तथा नाईजीरिया में भी बड़ी संख्या में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें: सिंधु सभ्यता से आधुनिक भारत तक का सिक्कों का इतिहास ?

हजरत मुहम्मद जिनको इस्लाम धर्म का संस्थापक माना जाता है. उनका जन्म लगभग 570 ई. में मक्का में हुआ था. 610 ई. में मक्का में हीरा नामक गुफा में उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई. कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ माना जाता है. हजरत मुहम्मद के उत्तराधिकारी खलिफा कहलाए.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.