दिल्ली सल्तनत के तहत पंजाब का कौन सा शहर एक महत्वपूर्ण शहर था ?

810
दिल्ली सल्तनत
दिल्ली सल्तनत

पंजाब भारत के इतिहास में हमेशा ही एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है. इतिहास में प्राचीन भारत की बात करें, मध्यकालिन भारत की बात करें या फिर आधुनिक भारत की पंजाब ने समय समय पर अपना योगदान दिया है तथा अपना महत्व बनाए रखा है. वैसे तो दिल्ली सल्तनत के समय पंजाब का पूरा क्षेत्र ही बहुत महत्वपूर्ण रहा है. लेकिन अगर शहर की बात करे, तो पटियाला दिल्ली सल्तनत के समय महत्वपूर्ण स्थान रखता था.

किला मुबारक

पटियाला के बठिंडा क्षेत्र का प्राचीन किला, किला मुबारक के नाम से जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि  यहीं पर भारत की दिल्ली सल्तनत की सबसे पहली महिला शासक रज़िया सुल्तान को बंदी बना कैद किया गया था. पटियाला एक महत्वपूर्ण रियासत रही है. जिसका विशेष इतिहास रहा है.

रजिया सुल्तान

अगर दिल्ली सल्तनत की बात करें तो इतिहासकारों के मत के अनुसार 1206 से 1526 तक भारत पर शासन करने वाले पाँच वंश के सुल्तानों के शासनकाल को दिल्ली सल्तनत के नाम से जाना जाता है. अगर इन वंशों की बात करें तो ये पाँच वंश थे- गुलाम वंश (1206 – 1290), ख़िलजी वंश (1290- 1320), तुग़लक़ वंश (1320 – 1414), सैयद वंश (1414 – 1451), तथा लोदी वंश (1451 – 1526).  इनमें से पहले चार वंश मूल रूप से तुर्क से संबंधित थे और आखरी वंश अफगान से संबंधित था.

यह भी पढ़ें: मौर्य काल में शरद पूर्णिमा पर्व का क्या महत्व था ?

मोहम्मद ग़ौरी का गुलाम कुतुब-उद-दीन ऐबक, गुलाम वंश का पहला सुल्तान था. ऐबक का साम्राज्य पूरे उत्तर भारत तक फैला था. इसके बाद ख़िलजी वंश ने मध्य भारत पर कब्ज़ा किया. रजिया सुल्तान जिसको मबारक किलें में बंद किया गया था वो गुलाम वंश से संबंधित थी.