भारत में सबसे लंबा कार्यकाल किस मुख्यमंत्री का रहा है?

1339
सबसे लंबा मुख्यमंत्री कार्यकाल
सबसे लंबा मुख्यमंत्री कार्यकाल

जिस तरह से प्रधानमंत्री देश के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं, ठीक वैसे ही राज्यों में चुने हुए मुख्य पद पर मुख्यमंत्री होते हैं. भारत में राज्यों का प्रशासन मुख्यमंत्री के नियंत्रण में होता है. काफी ऐसे लोकप्रिय नेता रहे हैं, जिन्होंने काफी लंबें समय तक राज्य में मुख्यमंत्री का पद संभाला है. भारत के इतिहास में सबसे लंबे मुख्यमंत्री के कार्यकाल की बात करें, तो उसमें अब तक ज्योति बसु का नाम आता था. जो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री 23 वर्षों से भी अधिक लंबे समय तक रहे.

पवन चामालिंग

ज्योति बसु का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने तोड दिया. पवन चामलिंग भारत के इतिहास में किसी भी राज्य में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं. पवन चामलिंग ने बिना किसी बाधा के 25 साल का लंबा कार्यकाल पूरा किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 23 साल तक पद संभाला था.

ज्योति बसु

 सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के संस्थापक अध्यक्ष पवन चामलिंग दिसंबर 1994 में पहली बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने थे. सिक्किम के लिए उन्होंने ‘न्यू सिक्किम, हैप्पी सिक्किम’ के नारे के का प्रयोग किया. जिसके बाद सिक्किम के विकास के लिए उन्होंने काम करना शुरू किया.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ?

1975 में चामलिंग युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बने और 1978 में प्रजातंत्र कांग्रेस के सचिव चुने गए. 1983 में वह यांगांग ग्राम पंचायत इकाई के अध्यक्ष चुने गए. इस तरह से साल 1993 में सीएम चामलिंग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी का गठन किया. पवन चामलिंग से पहले भारत में सबसे लंबे समय तक शासन करने का सौभाग्य पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को मिला था. जिन्होंने 23 सालों से अधिक मुख्यमंत्री पद संभाला. इस रिकार्ड को मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने तोडा.