कौन सा केमिकल है जिससे कोरोना वायरस को सेनेटाइज़ कर सकते है ?
इस वक़्त सम्पूर्ण देश कोरोना वायरस कि महामारी से परेशान है। आम जनता में कोरोना का भय कुछ इस तरह है कि बैठ चुका है , जिसके क्या कहने , सरकार भी कोरोना को जड़ से उखड फैकने के लिए कई तरह के ठोस कदम उठा रही है।
आपको बताना चाहेंगे कि sodium hypochlorite नामक केमिकल का इस्तेमाल सेनेटाइज करने में किया जा रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराइट वाणिज्यिक ब्लीच और सफाई समाधान का एक घटक है और इसका उपयोग पीने और अपशिष्ट जल शोधन प्रणालियों और स्विमिंग पूल में कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है।
जैसा कि तमिलनाडु , बिहार और अहमदाबाद के कई मार्किट और सार्वजानिक जगह पर कीटाणुशोधन सुरंग बनाया गया है , कीटाणुशोधन सुरंग के माध्यम से गुजरते हैं, कभी-कभी अपने हाथों को धोने के बाद, नोजल आप पर एक कीटाणुनाशक धुंध छिड़कते हैं, सबसे अधिक रोगाणु और वायरस को मारता है, यह कदम COVID -19 के सन्दर्भ में भी उठाया गया है।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सोडियम हाइपोक्लोराइट की मात्रा में थोड़ा सा बदलाव त्वचा और आंखों की जलन से लेकर गंभीर जलन तक हल्के से लेकर गंभीर गंभीर प्रभाव पैदा कर सकता है, खतरनाक दुर्घटनाओं से बचने के लिए,
यह महत्वपूर्ण है कि सरकार इन सुरंगों के लिए दिशा-निर्देश जल्दी तैयार करे और लागू करे। देश के अलग -अलग हिस्सों में इस घातक वायरस से निपटने के लिए सेनेटाइज का काम बड़े स्तर पर चल रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना वायरस का इलाज मलेरिया की दवा से संभव है ?
दुनियाभर में कोरोना वायरस की चैन को खत्म करने का उपाय sanitization और social distancing ही सामने आया है , इस वायरस का सबसे घातक रूप है कि अगर एक भी इंसान कोरोना वायरस से संकर्मित है तो यह वायरस उस व्यक्ति के संपर्क में आये बहुत से लोगों को संकर्मित कर सकता है।