देश के चर्चित विमान हादसे कौन से हैं ? ( Which are the country’s famous plane crashes? )
यातायात के साधनों के विकास के बाद हमें एक फायदा यह हुआ कि इससे हम किसी भी स्थान पर जल्दी पहुँच जाते हैं. लेकिन यातायात के साधनो में हो रही तेजी के साथ ही इनमें दूर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है. आमतौर पर सड़क दूर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. ठीक इसी तरह वायुयान या विमान भी दूर्घटना का शिकार होते हैं. हालांकि विमान दुर्घटना के बारे में सड़क दूर्घटना से कम ही सुनने को मिलता है. इसी कारण जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के मन में विमान दूर्घटना से संबंधित कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि देश के चर्चित विमान हादसे कौन से हैं. अगर आप भी इन सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
देश के चर्चित विमान हादसे-
पिछले साल 8 दिसंबर को वायुसेना के हेलिकॅाप्टर क्रैश में देश ने पहले CDS जनरल बिपिन रावत को खो दिया. इस खबर को सुनने के बाद पूरा देश सदमे में था. जिसमें जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नि और 12 देश के जवान थे. इससे पहले के विमान हादसों की बात करें, तो 30 सितंबर, 2001 को देश के पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया प्लेन में यात्रा कर रहे थे. जिसमें उनके साथ 4 पत्रकार भी मौजूद थे. लेकिन यह प्लेन क्रैश हो गया. जिसमें मौजूद सभी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा अगर बात करते हैं, 3 मार्च , 2022 की लोकसभा के अध्यक्ष बालयोगी का हेलिकॅाप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे मे बालयोगी जी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
30 अप्रैल , 2011 को अरूणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के साथ ही एक हादसा हुआ. जिसमें उनका प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे से बाद सर्च टीम को 5 दिन बाद उनका शव मिला. 9 जुलाई, 1994 को भी एक ऐसा ही प्लेन हादसा हुआ. जिसमें उस समय पंजाब के राज्यपाल सरेंद्र नाथ अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ यात्रा कर रहे थे. प्लेन दूर्घटनाग्रस्त हुआ तथा उसमें सभी की मौत हो गई. इसके अलावा 23 जून , 1980 को भी एक विमान दूर्घटना हुई थी. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: अजब गजब मजेदार सवाल जो आपका दिमाग घूमा देगें !
विमान हादसों में भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. Statista के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 15 साल में विमान हादसों ने दुनियाभर में 8 हजार से अधिक लोगों की जान ली हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दुनिया का सबसे अधिक नुकसान वाले हादसे की बात करें, तो वह भारत में हरियाणा राज्य के चरखी दादरी के पास हुआ था. यह हादसा 12 नवंबर , 1996 को हुआ था. जिसमें सऊदी अरब की फ्लाइट संख्या-763 और कजाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या-1907 आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में 349 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.