एलोवेरा और तुलसी की खेती की ट्रेनिंग कहां होती है ? ( Where is the training center of Aloe Vera and Tulsi cultivation ? )
वर्तमान समय में लोगों का रूझान आयुर्वेद की तरफ बढा है. आयुर्वेद में एलोवेरा और तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है क्योंकि ये पौधे बहुत गुणकारी होते हैं. जिसके कारण आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियों में इनकी मांग हमेशा रहती है. इसी कारण लोगों के मन में ये सवाल आता है कि एलोवेरा और तुलसी की खेती कैसे की जा सकती है तथा इसको करने के लिए हम ट्रेनिंग कहां से ले सकते हैं. इस पोस्ट में आपके इन्ही सवालों के जवाब जानते हैं.
एलोवेरा और तुलसी के फायदें-
एलोवेरा और तुलसी के पौधे हमारे लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. एलोवेरा में विटामिन A , C और E काफी मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी हेल्दी सेल ग्रोथ को प्रोमोट करते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं. इसके साथ ही इसमें विटामिन बी 12 भी मौजूद होता है. एलोवेरा के प्रयोग से बाल भी गिरने कम होते हैं. तुलसी के पौधे को बहुत गुणकारी माना जाता है. तुलसी का पौधा कैंसर के इलाज में , अनियमित पिरियड्स की समस्या , यौन रोग के इलाज में पुरूषों में शारीरिक कमजोरी के लिए तुलसी के पौधे के बीज का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा भी तुलसी के पौधे से अनेंक लाभ मिलते हैं.
एलोवेरा और तुलसी की खेती की ट्रेनिंग कहां-
मेडिसिनल प्लांट की खेती के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छी ट्रेनिंग हो. लखनऊ स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट (सीमैप) इन पौधों की खेती के लिए ट्रेनिंग देता है. सीमैप के माध्यम से ही दवा कंपनियां आपसे कांट्रेक्ट साइन भी करती हैं, इससे आपको इसे बेचने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Orthogrit दवा का प्रयोग और इसके नुकसान क्या हैं ?
मालामाल बना सकती है एलोवेरा और तुलसी की खेती –
आमतौर पर तुलसी को धार्मिक मामलों से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन इस पौधे में बहुत से औषधिय गउ भी होते हैं. इसी औषधिय गुण के कारण तुलसी की खेती से बहुत कमाई की जा सकती है. तुलसी के कई प्रकार होते हैं, जिनसे यूजीनोल और मिथाईल सिनामेट होता है. तुलसी के बीज और तेल का बड़ा बाजार है. अगर तुलसी के पौधे से होने वाली कमाई की बात करें, तो 1 हेक्टेयर पर तुलसी उगाने में केवल 15 हजार रुपए खर्च होते हैं लेकिन, 3 महीने बाद ही यह फसल लगभग 3 लाख रुपए तक बिक जाती है. इसके अलावा एलोवेरा की खेती करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. वर्तमान समय में भारत में अनेंक आयुर्वेदिक कंपनिया हैं. जिनको इन औषधिय पौधो की हमेशा मांग रहती है. ये कंपनियां किसान से सीधा कांट्रेक्ट साइन कर लेती है. जिसके कारण इनको बेचने में भी ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.