घुटनों का फ्री इलाज कहाँ – कहाँ होता है ? ( Where is the free knee treatment done? )
वर्तमान समय में हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुछ बीमारियां किसी भी उम्र में हो सकती हैं. लेकिन कुछ बीमारियां आमतौर पर आपके बुढ़ापे में आपको ज्यादा परेशान करती हैं. इन्हीं में से एक है घुटनों की समस्या. बुजुर्ग इंसानों में घुटनों से संबंधित समस्या आमतौर पर देखने को मिलती है. अगर हमें इसके लिए सर्जरी करानी पड़े, तो यह बहुत ही महंगा इलाज होगा. भारत में काफी लोग आज भी गरीबी के ऐसे हालातों में जी रहे हैं, जिनके लिए दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. इसी कारण काफी लोगों के मन में सवाल होता है कि घुटनों का फ्री इलाज कहाँ – कहाँ होता है ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
घुटनों का फ्री इलाज-
घुटनों के इलाज में बहुत अधिक खर्च आता है. इसके साथ ही यह भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि घुटनों में क्या समस्या है. उसी के हिसाब से खर्च का अंदाजा लगाया जा सकता है. आमतौर पर घुटनों के इलाज में प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रूपये का खर्च आता है. आमतौर पर देखा जाता है कि घुटनों में दर्द होने पर उनको सर्जरी की सलाह दी जाती है. वर्तमान में जोड़ो के दर्द के इलाज के लिए इंजेक्शन के माध्यम में प्लेटलेट रिच प्लाजमा प्लांट कर जोड़ों या घुटनों के दर्द से राहत पहुँचाई जा रही है. यह सुविधा वर्तमान में एम्स जोधपुर, एम्स दिल्ली व एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में उपलब्ध है. यह सुविधा वर्तमान में एम्स जोधपुर, एम्स दिल्ली व एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में उपलब्ध है. मकराना के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ. वसीम जिले के पहले डॉक्टर है, जिन्होंने इस तकनीक का उपयोग कर नागरिकों को निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया.
अगर इस तकनीक के अलावा आप सर्जरी ही कराना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की तरफ से स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं है, जिनके अंतर्गत आप अस्पतालों में घुटने का फ्री इलाज करा सकते हैं. इसी तरह की एक स्वास्थ्य स्कीम की बात करें, तो पंजाब सरकार की तरफ से सरबत सेहत बीमा योजना की शुरूआत की गई है. जिसमें अगर आप किसी अस्पताल में इलाज कराते हैं, तो वार्षिक तौर पर 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज करा सकते हैं. जिसमें घुटनों की सर्जरी भी कराई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: एक्ने स्टार जेल लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
इसके अलावा भी काफी योजनाएं हैं. अगर आप घुटने का फ्री इलाज कराना चाहते हैं, तो सरकारी अस्पतालों में इसका फ्री इलाज मिल जाता है, अगर समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है, तो अगर घुटनों को बदलवाना पड़ता है या फिर सर्जरी करवाते हैं, तो हो सकता है कि आपको कुछ थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना पड़ा. लेकिन प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में यह बहुत कम होता है. अगर आप किसी सरकारी योजना के अंतर्गत इलाज कराते हैं, तो आपको मुफ्त इलाज भी मिल सकता है. आयुष्मान भारत योजना के तहत भी मुफ्त इलाज होता है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.