केंद्र सरकार ने कहा कि पहला भारत खिलौना मेला 27 फरवरी से दो मार्च तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। भारतीय खिलौना मेला 2021 के लिए बृहस्पतिवार को शुरू की गयी वेबसाइट पर मेले में भाग लेने के लिए बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, प्रदर्शक आदि खुद को पंजीकृत कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वेबसाइट की शुरुआत करते हुए कहा कि करीब एक साल पहले खराब गुणवत्ता वाले खिलौने, आयात किए जा रहे सस्ते खिलौनों से भारतीय खिलौना उद्योग पर बुरा असर पड़ने की शिकायतें मिली थी ।
उन्होंने कहा, “इस मामले की जांच एक समिति ने की थी जिसमें पाया गया कि आयातित प्लास्टिक के खिलौनों में से 30 प्रतिशत में बड़ी मात्रा में रसायन और भारी धातुएं थीं, जो निर्धारित स्तरों से अधिक थी। अन्य खिलौनों में भी गुणवत्ता की कमी पाई गई। इस वजह से खिलौनों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किया गया। इस पहल से यह सुनिश्चित होगा कि भारतीयों की गुणवत्ता वाले खिलौनों तक पहुंच हो।’’
पिछले वर्ष अगस्त में अपने मन की बात कार्यक्रम में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से स्टार्ट अप्स के जरिये भारत को खिलौना उत्पादन का केंद्र बनाने का आग्रह किया था।प्रधानमंत्री ने स्थानीय खिलौनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा था कि अब वोकल फॉर लोकल खिलौने बनाने का समय आ गया है। उन्होंने देश में स्थानीय खिलौनों की समृद्ध परंपरा और अच्छे खिलौने बनाने के कारीगरों की कुशलता, प्रतिभा और विशेषज्ञता की सराहना की।
यह भी पढ़े:सूर्य की किरणों में विटामिन डी कितने बजे तक रहता है?