कहां गायब हो गईं ऐश्वर्या की बहन बन ‘ये दिल आशिकाना’ करने वाली खूबसूरत जिविधा शर्मा

842
कहां गायब हो गईं ऐश्वर्या की बहन बन ‘ये दिल आशिकाना’ करने वाली खूबसूरत जिविधा शर्मा

कहां गायब हो गईं ऐश्वर्या की बहन बन ‘ये दिल आशिकाना’ करने वाली खूबसूरत जिविधा शर्मा

बॉलिवुड में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद कुछ सितारे गुमनामी में खो जाते हैं। ऐसी ही एक ऐक्ट्रेस हैं जिविधा शर्मा जिन्होंने करण नाथ के ऑपोजिट ‘ये दिल आशिकाना’ से धमाकेदार डेब्यू किया था। इस फिल्म में जिविधा के काम को पसंद भी किया गया था मगर फिर भी जिविधा धीरे-धीरे गायब हो गईं। आइए, जानते हैं कौन हैं जिविधा शर्मा और आजकल कहां हैं।

जिविधा शर्मा की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे लोग

साल 2002 में जब जिविधा शर्मा की फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ रिलीज हुई थी तो वह रातोंरात स्टार हो गई थीं। फिल्म तो बहुत ज्यादा नहीं चली थी मगर इसका म्यूजिक और गाने जबरदस्त हिट हुए थे। लोग उस समय जिविधा की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। हालांकि ऐसा किसी को नहीं पता था कि जिविधा एकदम से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो जाएंगी।

बॉलिवुड में नहीं मिला ठीक से काम

जिविधा ने जब बॉलिवुड में डेब्यू किया था उस समय ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा जैसी ऐक्ट्रेसेस का बोलबाला था। साथ ही तब तक करीना कपूर और आमीषा पटेल जैसी नई ऐक्ट्रेसेस ने भी एंट्री ले ली थी। ऐसे में जिविधा को बॉलिवुड में फिल्में नहीं मिल रही थीं।

साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम करने लगीं जिविधा

जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिविधा को अच्छे ऑफर्स नहीं मिले तो उन्होंने साउथ की इंडस्ट्री का रुख किया। जिविधा ने तेलुगू फिल्म ‘युवारत्ना’ में काम किया। इसके बाद जिविधा ने गुरदास मान के ऑपोजिट फिल्म ‘मिनी पंजाब’ से पंजाबी में डेब्यू किया। उन्होंने यार अनमुले, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी, लायन ऑफ पंजाब और दिल साड्डा लुटिया गया जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

ऐश्वर्या राय की बहन का मिला था रोल

कम ही लोग जानते हैं कि जिविधा शर्मा को सबसे पहले सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में एक छोटा सा रोल मिला था। इस फिल्म में जिविधा ने ऐश्वर्या राय की छोटी बहन का किरदार निभाया था। किरदार छोटा था मगर लोगों का ध्यान जिविधा पर जरूर गया था।

फिल्मों के बाद किया टीवी का रुख

एक समय के बाद जिविधा ने छोटे पर्दे का रुख कर दिया। उन्होंने ‘तुम बिन जाऊं कहां’ और ‘जमीन से आसमां तक’ जैसे सीरियलों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने सावधान इंडिया और फीयर फाइल्स जैसे शोज में छोटे-मोटे रोल्स भी करना जारी रखा।

फिल्मों में नहीं मगर सोशल मीडिया पर खूब हैं ऐक्टिव

जिविधा को पिछली बार फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ में एक छोटे से किरदार में देखा गया था। भले ही वह फिल्मों में ऐक्टिव न हों मगर सोशल मीडिया पर वह काफी ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर जिविधा अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनके 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: सपने में लॉटरी खेलना या देखने का क्या मतलब होता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link