बिहार में पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता कब लागू होगा?

838
news

बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा इस महीने में होनी की संभावना है. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर रखी है. माना जा रहा है कि इस बार राज्य में 9 चरणों में चुनाव कराए जाने की तैयारी है. बता दें कि बिहार में पहली बार चुनाव EVM से कराए जाएंगे. ऐसे में आयोग के सामने यह बड़ा टास्क है कि ईवीएम की संख्या को ध्यान में रखकर चुनाव के चरणों को कैसे तय किया जाए.

दरअसल, राज्य सरकार यह चाहती है कि इस बार का पंचायत चुनाव प्रमंडलवार और जिलों के हिसाब से कराया जाए. इसके पीछे का मकसद यह है कि एक जिले में एक ही चरण में चुनाव करा लेने से उस जिले में आदर्श आचार संहिता के कारण महीनों तक विकास के कार्य प्रभावित नहीं होंगे.

जानकारी के अनुसार, आयोग को 15 हजार EVM उपलब्ध होंगे. जिसमें एक चरण में अधिकतम 13 हजार ईवीएम का इस्तेमाल हो सकता है और करीब दो हजार ईवीएम रिजर्व में रखे जाएंगे. आयोग चाहता है कि ऐसे जिलों में एक साथ एक चरण में चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाए जहां 13 हजार ईवीएम से वोटिंग हो सके. इसके अलावा वोटिंग के बाद तत्काल ईवीएम का मूवमेंट भी करा लिया जाए और अधिकतम 9 चरणों में सभी 38 जिलों को मतदान संपन्न हो सके.

Bihar में इस बार मार्च से मई के बीच Bihar Panchayat Chunav होना है, जिसमें करीब 2 लाख 58 हजार पदों के लिए वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक इस बार चुनाव के हर चरण के बीच अधिकतम दस दिनों का अंतर रखने पर भी विचार किया जा रहा है. खास बात यह है कि एक जिले में मतदान के बाद काउंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. गिनती के बाद वहीं ईवीएम दूसरे जिलों में भेज दी जाएगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए आठ दिनों का वक्त मिलेगा.

इस साल होने वाले पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Chunav 2021) की घोषणा होते ही सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी और सभी प्रदेश वासियों को होने वाले पंचायत चुनाव के परिणाम आने तक आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के नियमों का पालन करना पड़ेगा। अगर आप आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए पंचायत चुनाव की घोषणा होने से पहले आदर्श आचार संहिता के सभी नियमों के बारे में पहले से ही पता कर लें ताकि आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़े:दाद को जड़ से खत्म करने के लिए उपाय?