भारत में टोल टैक्स पहली बार कब लागू हुआ ? ( When was the toll tax first implemented in India? )
वर्तमान समय में भारत में अनेंक सड़कों पर टोल टैक्स लगता है. आपने भी टोल टैक्स दिया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टोल टैक्स क्यों लिया जाता है. इसके साथ ही टोल टैक्स की भारत में शुरूआत कब हुई थी. अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएगें.
क्या होता है टोल टैक्स-
सड़कें तथा राजमार्ग किसी भी देश की संपत्ति होती है. इसलिए इनका रखरखाव भी बहुत जरूरी होता है. जिस तरह हम देश की दूसरी संपत्ति का ध्यान रखते हैं, वैसे ही सड़को और राजमार्गों का भी रखते हैं. लेकिन देश के राजमार्गों और सड़को के रखरखाव के लिए हमें अधिक से अधिक संपत्ति का इसमें निवेश करना होता है. सड़के इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं क्योंकि इन्ही सड़को के माध्यम से लोग एक शहर से दूसरे शहर या एक नगर से दूसरे नगर आसानी ने आ जा सकते हैं.
इसके अलावा राजमार्गो पर होने वाली चोरी- डकैती से बचने के लिए एक प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की भी आवश्यकता होती है. जिसके लिए पैसो की जरूरत होती है. इन्हीं पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए सड़क मार्गों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों से सड़क कर / रोड टैक्स (Road Tax) लिया जाता है. ये सड़क कर या रोड टैक्स (Road Tax) भी कई तरह के होते हैं. जिनका विभाजन राज्यों के अंतर्गत होता है, उन सब में से सबसे सामान्य कर, यातायात कर या टोल टैक्स ( Toll Tax ) कहलाता है.
भारत में टोल टैक्स पहली बार कब-
भारत में पहली बार टोल टैक्स की शुरूआत की बात करें, तो इसकी शुरूआत 1956 में हुई थी. इसकी शुरूआत THE NATIONAL HIGHWAYS ACT, 1956 ACT NO. 48 OF 1956 [11th September, 1956.] के अंतर्गत हुई थी.
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र में चुनाव में कितने लोग चुनाव लड़ सकते हैं?
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक मार्च 2020 तक देश में 566 टोल प्लाजा मौजूद हैं. अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा से NHAI करीब 26851 करोड़ रुपये टोल टैक्स के रूप में वसूल चुकी है. ऐसे में हर महीने टोल टैक्स के रूप में 2237 करोड़ रुपये की एनएचएआई को कमाई हुई.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.