जब Sushant Singh Rajput ने फैंस से कहा- मेरी फिल्म देखने चले जाना वरना मुझे बॉलीवुड से बाहर फेंक देंगे
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस हमेशा ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होने और मेकर्स द्वारा एक्टर को पर्याप्त मौके नहीं दिए जाने के आरोप लगाते रहे हैं. क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर होने का दर्द झेल रहे थे? इस सवाल का ठीक-ठीक जवाब कोई नहीं जानता. लेकिन आज हम आपको उस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फैंस से अपील की थी कि वो उनकी फिल्म देखने चले जाएं वरना उन्हें बॉलीवुड से बाहर फेंक दिया जाएगा.
फैंस के कॉमेंट का देते थे जवाब
बात तब की है जब सुशांत (Sushant Singh Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते थे और आए दिन पोस्ट करते रहने के साथ ही वह अपने फैंस के कॉमेंट्स पर जवाब भी देते थे. ऐसा कुल मिलाकर दो बार हुआ था. पहली बार तब जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी और दूसरी बार फिल्म दिल बेचारा की रिलीज से पहले.
रजत कपूर को दिया था ये जवाब
दरअसल जब ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई तो सुशांत की खूब तारीफें हुईं. एक्टर ने धोनी को फिल्म में हूबहू कॉपी कर दिया था. इसी दौरान रजत कपूर ने ट्वीट किया कि वह फिल्म देखने नहीं जाएंगे क्योंकि धोनी उस कलाकार से कहीं अच्छे दिखते हैं जिसने इस फिल्म में काम किया है. इस ट्वीट के जवाब में सुशांत (Sushant Singh Rajput) ने लिखा- उनकी तरह दिख सकूं इसलिए मैंने बेहिसाब मेहनत की है. प्लीज जाकर मेरी फिल्म देखिए.
फैन के क्यूट कॉमेंट पर एक्टर का जवाब
इसी तरह जब दिल बेचारा (Dil Bechara) रिलीज होने जा रही थी तो सुशांत (Sushant Singh Rajput) की एक फैन ने लिखा, ‘अरे नहीं. तुम इस फिल्म में भी मरने वाले हो. मैं इसे देखने नहीं जाऊंगी. ये वो आखिरी चीज होगी जिसे मैं बड़े पर्दे पर देखना चाहूंगी. इंडस्ट्री में तुम्हारा दिल सबसे बड़ा है. तुम जैसे लोगों को हमेशा जिंदा रहना चाहिए.’ सुशांत ने अपनी इस फैन के कॉमेंट पर दिलचस्प रिप्लाई किया था.
मेरा कोई गॉडफादर नहीं है
उन्होंने लिखा, ‘अरे लेकिन आप अगर फिल्म देखने नहीं जाओगे तो वो मुझे बॉलीवुड से बाहर फेंक देंगे. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. मैंने आप सभी को ही अपना गॉडफादर माना है. देखने जाइए सिर्फ इसलिए अगर आप चाहते हैं कि मैं बॉलीवुड में टिका रहूं. आपको बहुत सारा प्यार.’
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा बनीं घर की मालकिन, अब ऐसे चकनाचूर होगा काव्या का घमंड
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.