जब Ranbir Kapoor को थी शादी करने की हड़बड़ी, Ayan Mukerji ने बदले थे एक्टर के विचार
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और ऐसा पहली बार होगा जब रणबीर कपूर सिल्वर स्क्रीन पर आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें बीते काफी वक्त से चर्चा में हैं और कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
ट्रेलर लॉन्च में किया था खुलासा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी कब करेंगे ये तो कहना मुश्किल है लेकिन हम आज आपको उस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब रणबीर के मन में पिता बनने की प्रबल इच्छा उठी थी. बात है साल 2013 की जब फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के ट्रेलर लॉन्च में रणबीर ने इस राज से पर्दाफाश किया. रणबीर ने बताया कि वह Mid 20s में ही पिता बनकर सेटल हो जाना चाहते थे.
अयान ने संभाली थी सिचुएशन
रणबीर कपूर ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस बारे में उनके विचार बदले थे. रणबीर कपूर ने बताया, ‘हम उस दौर में हैं जब हमें शादी की उम्र के बारे में डेडलाइन निर्धारित नहीं करनी चाहिए. जब कोई प्यार में पड़ता है तो शादी होती है और फिर बच्चे होते हैं. मुझे लगता है कि ये सब कुछ एक बड़ी ही प्राकृतिक प्रक्रिया है.’
शादी करने की हड़बड़ी थी
रणबीर कपूर ने बताया, ‘ये बात मुझे अयान ने समझाई. चार साल पहले जब मैं उन्हें जानता था, तब मैं शादी करने को लेकर बहुत हड़बड़ी में था. मैंने उसे बताया कि मैं शादी करना चाहता हूं, बच्चे चाहता हूं. तब उसने मुझे समझाया कि शांत हो जाओ. तुम बस अपना करियर शुरू कर रहे हो, लोगों से मिलो, थोड़ा जिंदगी जी लो, फिर शादी कर लेना.’
पैनडेमिक के चलते टली शादी
बीते कुछ सालों में रणबीर ने कई अभिनेत्रियों को डेट किया है और अब वह आलिया भट्ट के साथ शादी करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वह कई इंटरव्यूज में इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं और राजीव मसंद के साथ बातचीत में वह साफ कर चुके हैं कि पैनडेमिक के चलते उनकी शादी टल गई थी वरना अब तक वह फेरे ले चुके होते.
यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.