जब PM मोदी के वडनगर में ट्रेन के इंजन में बैठ जांच पर निकले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, देखें वीडियो
पीएम मोदी बचपन में जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे, उस वडनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। इस बीच पीएम मोदी के वडनगर में देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को अलग अंदाज में दिखे और खुद ट्रेन के इंजन में सवार होकर वह जांच पर निकले। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल वडनगर रेलवे खंड का निरीक्षण किया और लोकोमोटिव पायलट के साथ रेल इंजन में यात्रा की।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक छोटा-सा वीडियो जारी किया है, जिसमें ट्रेन के इंजन में लोको पायलट के साथ रेल मंत्री सवार दिखते हैं। 52 सेकेंड के वीडियो में रेल मंत्री वैष्णव अधिकारियों और लोको पायलट से ट्रेन संचालन के दौरान होने वाली असुविधाओं और शिकायतों के बारे में जानकारी लेते दिखते हैं। साथ वह सफर की टाइमिंग भी पूछते दिखते हैं।
#WATCH Gujarat | Union Minister of Railways Ashwini Vaishnaw inspected the Vadnagar railway section and travelled in a rail engine along with the locomotive pilot yesterday pic.twitter.com/6g5TjeH4XH
— ANI (@ANI) July 17, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। वह कभी इस स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने नये सिरे से तैयार किए गए वडनगर स्टेशन को देखने की इच्छा भी जताई। प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदर दास मोदी गुजरात के महेसाणा जिले में स्थित वडनगर स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। बचपन में मोदी चाय बेचने में अपने पिता का हाथ बंटवाते थे।
गुजरात में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने इस बात पर खुशी जताई कि वडनगर भी रेलवे संसाधनों के विकास का आज हिस्सा बना। वडनगर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है। उन्होंने कहा, ‘आज वडनगर भी इस विस्तार का हिस्सा बन चुका है। मेरी तो वडनगर स्टेशन से कितनी ही यादें जुड़ी हैं। नया स्टेशन वाकई बहुत आकर्षक लग रहा है। इस नई ब्रॉडगेज लाइन के बनने से वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सर्किट अब बेहतर रेल सेवा से जुड़ जाएगा। इससे अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली मेन लाइन से सीधा संपर्क भी हो गया है।’
यह भी पढ़ें: कौन से भगवान की पूजा करने से मनपसंद दुल्हन मिलती है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.