राहुल गांधी ने कब कहा राम काल्पनिक चरित्र है

1807
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते रहते हैं कि काग्रेस पार्टी हिंदुओं की पार्टी नहीं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी कांग्रेस पर हिंदूओं के साथ भेदभाव के आरोप लगाए हैं. 2019 चुनाव से पहले राहुल गांधी कई हिंदू मंदिरों में भी गए थे. इसके साथ ही उन्होनें जनेउ भी धारण किया था. लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी पर हिंदूओं के साथ भेदभाव को ना मानने के आरोप लगते रहे तथा यह भी कहा जाता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की हिंदू धर्म और हिंदू देवी-देवताओं में कोई आस्था नहीं है.

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने खुद तो ये कभी नहीं कहा कि भगवान राम काल्पनिक है. लेकिन जब केंद्र में यूपीए की सरकार सत्ता में थी तब सुप्रीम कोर्ट में यूपीए सरकार द्वारा एक हलफनामा दाखिल किया गया. जिसमें कहा गया था कि राम एक काल्पनिक चरित्र है. जब राहुल गांधी ने ट्विट कर रामनवमी के अवसर पर बधाई दी. तब यूजर्स ने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी को यूपीए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामें की याद दिलाए. इसके साथ ही राहुल गांधी को दोहरे मापदंड का प्रतीक बताया.

राहुल गांधी

इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा कि रामनवमी की शुभकामनाएं तो दे दी, लेकिन राम मंदिर पर कांग्रेस सबूत मांगती है शर्म करों. लेकिन राहुल गांधी ने ये बात नहीं कही है कि राम एक काल्पनिक चरित्र है.

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी की कुंडली क्या कहती है?

राहुल गांधी – राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था. वर्तमान में वो लोकसभा के सदस्य है. केरल में वायनाड चुनाव क्षेत्र से उनको जीत हासिल हुई. इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राहुल गांधी भारत के प्रसिद्ध गांधी-नेहरू परिवार से संबंध रखते हैं. 1995 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी काँलेज से एम.फिल की उपाधि प्राप्त की है.