जब हिमेश रेशमिया पर भड़क उठीं आशा भोसले, थप्‍पड़ मारने तक की कह दी बात

371
जब हिमेश रेशमिया पर भड़क उठीं आशा भोसले, थप्‍पड़ मारने तक की कह दी बात

जब हिमेश रेशमिया पर भड़क उठीं आशा भोसले, थप्‍पड़ मारने तक की कह दी बात

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने साल 2000 के बाद से कई सुपरहिट गाने दिए। एक वक्‍त था जब लोगों में उनके ही गानों का ‘सुरूर’ चढ़ा हुआ था। हालांकि, अपने सुनहरे दिनों के दौरान ही उन पर नाक से गाने का आरोप लगा था। एक बार तो बात यहां तक पहुंच गई कि आशा भोसले (Asha Bhosle) ने उन्‍हें थप्‍पड़ मारने तक की बात कह दी। क्‍या था पूरा मामला, आइए जानते हैं…

हिमेश ने खुद का किया था बचाव

2006 में हिमेश ने खुद का यह कहते हुए बचाव किया कि मशहूर सिंगर आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे लेकिन उनकी कोई आलोचना नहीं हुई। इस बयान से आशा भोसले भड़क गईं और कहा कि अगर कोई कहता है कि बर्मन साहब नाक से गाते थे तो उसे थप्‍पड़ मारना चाहिए।

बाद में हिमेश ने मानी गलती

आशा की बात पर हिमेश ने अपनी गलती स्‍वीकार की और कहा कि वह इस बहस में आरडी बर्मन को नहीं लाना चाहते थे। उन्‍होंने कहा, ‘मेरा इरादा पंचम दा (बर्मन) का अपमान करने का नहीं था। मैं कैसे कर सकता हूं जब मैं लक्ष्‍मीकांत-प्‍यारेलाल और पंचम दा का म्‍यूजिक सीखते हुए बड़ा हुआ हूं?’

इवेंट के दौरान पूछा गया सवाल

हिमेश ने कहा, ‘एक इवेंट के दौरान मुझसे मेरे दो साल में 36 हिट गानों के बारे में पूछा गया। मैं कैसे जवाब देता जब कहा जाता है कि मैं नाक से गाता हूं। इस पर मैंने यही कह दिया कि मुकेश साहब, पंचम दा और नुसरत फतेह अली खान को लेकर कभी ऐसी बातें नहीं कही गईं।’

बहस में नहीं लेना चाहिए था नाम

हिमेश ने आगे कहा था, ‘मैं सिर्फ अपना पॉइंट साबित करना चाहता था। अब मुझे लगता है कि मैंने गलती कर दी। मुझे अपनी बहस में इन लेजंड लोगों का नाम नहीं लाना चाहिए था। मैं लता जी और आशा जी का का सम्‍मान करता हूं और उनका प्रशंसक हूं। अगर मैं आशा को दुखी किया है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं। मेरा पालन-पोषण इस बात की अनुमति नहीं देता कि लोगों को नाराज करूं जो कि मुझसे बेहद सीनियर हैं।’

जब आरोप लगे, तब हर गाना हुआ ब्‍लॉकबस्‍टर

2020 में एक इंटरव्‍यू के दौरान हिमेश ने आलोचनाओं को लेकर बात की थी। उन्‍होंने कहा, ‘2006 में जब मुझे नाक से गाने वाला कहा जाता था, तब मेरा हर गाना ब्‍लॉकबस्‍टर हुआ। मैंने 50 ब्‍लॉकबस्‍टर गाने दिए। मुझे बस थोड़ा गुस्‍सा आता था।’

हिमेश ने कीं फिल्‍में, नहीं हुए सफल

बता दें, हिमेश ने ‘तेरे नाम’, ‘ऐतराज’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘अक्‍सर’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘किक’ जैसी फिल्‍मों का म्‍यूजिक कंपोज किया है। उन्‍होंने ‘आप का सुरूर’ से ऐक्‍टिंग डेब्‍यू भी किया। इसके बाद उन्‍होंने ‘कर्ज’, ‘रेडियो’ और ‘द एक्‍सपोज’ जैसी फिल्‍मों में ऐक्‍टिंग की लेकिन इस फील्‍ड में उन्‍हें सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: Patna News: ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच दवाओं की कमी से बढ़ी टेंशन, सर्जरी में हो रही देरी

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link