Shilpa Shetty Birthday: जब सरेआम एक्ट्रेस को विदेशी कलाकार ने कर लिया था किस, खूब वायरल हुआ था वीडियो

367
Shilpa Shetty Birthday: जब सरेआम एक्ट्रेस को विदेशी कलाकार ने कर लिया था किस, खूब वायरल हुआ था वीडियो

Shilpa Shetty Birthday: जब सरेआम एक्ट्रेस को विदेशी कलाकार ने कर लिया था किस, खूब वायरल हुआ था वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. शिल्पा ना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं बल्कि प्रोड्यूसर हैं, डांसर हैं, लेखक हैं, बिजनेसवुमन हैं और वो मॉडल भी रह चुकी हैं. लेकिन शिल्पा का विवादों से पुराना नाता है, लेकिन आज हम जिन विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें शिल्पा का कोई लेना-देना नहीं है.

‘बिग ब्रदर’ का बनी थीं हिस्सा

साल 2007 से पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने ढलते करियर को लेकर परेशान थीं. उनके पास फिल्में नहीं बची थीं. उस दौरान उन्हें इंग्लैड के रिएलिटी टेलीविजन शो ‘बिग ब्रदर’ में हिस्सा लेने का मौका मिला. ‘बिग ब्रदर’ के घर का माहौल उस समय बदला जब पहले भी ‘बिग ब्रदर’ में शामिल हो चुकी जेड गुडी अपनी मां जैकी और ब्वॉय फ्रेंड जैक के साथ ‘बिग ब्रदर’ के घर में दाखिल हुईं. जैकी और जेड ने शिल्पा को घर से बाहर करने के लिए मोर्चा  खोल दिया.

खिताब किया था अपने नाम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ रंगभेद जैसे दुर्व्यवहार हुए. देखते ही देखते यह मामला बहुत ही आगे बढ़ गया. भारतीय संसद में मामला उठा और भारत के दौरे पर आए वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन को भी कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. इस विवाद के चलते शिल्पा शेट्टी को फायदा मिला. उनकी पॉपुलैरिटी दिन-रात बढ़ती गई. लोग उनके सपोर्ट में आने लगे और उन्होंने ‘बिग ब्रदर 2007’ का खिताब अपने नाम कर लिया. यहीं से शिल्पा की किस्मत का सितारा चमका. इस जीत के बाद शिल्पा के पास पैसे और काम दोनों की बरसात हो गई. साथ ही शिल्पा को कई विदेशी फिल्मों और एड में काम करने का मौका भी मिला.

वो ‘किस’

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक और वजह से साल 2007 में काफी चर्चा में आई थीं और वह था उनका और रिचर्ड गेरे के बीच चुंबन. अप्रैल 2007 में दिल्ली में ट्रक ड्राइवरों के एक एड्स जागरुकता कार्यक्रम में अभिनेता रिचर्ड गेरे ने अभिनेत्री शिल्पा को किस किया था. हालांकि यह किस जबरदस्ती लिया गया था. इस किस ने भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link