ट्रेन में सफर करते समय प्रसव या बच्चा पैदा हो तो क्या करें ?

1020
ट्रेन में प्रसव
ट्रेन में प्रसव

ट्रेन में सफर करते समय प्रसव या बच्चा पैदा हो तो क्या करें ? ( What to do in case of child birth while traveling in a train )

किसी भी शादीशुदा दंपति के लिए सबसे खुबसूरत अनुभूति होती है, जब उनके घर कोई बच्चा जन्म लेता है. सभी परिवारों को ऐसे समय का इंतजार रहता है. लेकिन काफी बार आपने सुना होगा कि कोई महिला ट्रेन में सफर कर रही ऐसे में उसे प्रसव शुरू हो गया. ऐसे में क्या करना चाहिएं. इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

ट्रेन में सफर करते समय प्रसव क्या करें-

आमतौर पर ऐसी सलाह दी जाती है कि ऐसी अवस्था में यात्रा करने से बचें. लेकिन फिर भी बहुत ज्यादा जरूरी हो तथा आप ट्रेन में सफर कर रहें हैं, तो आपको सबसे पहले वहां मौजूद रेलवे के किसी कर्मचारी से संपर्क करना चाहिएं. जिससे अगले स्टेशन पर आपके लिए डाक्टरों की टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की जा सकें. इसके अलावा अगर आपको पास में कोई कर्मचारी ना दिखाई दें, तो आप रेलवे के Helpline नंबर से संपर्क कर सकते हैं. जिससे आपको जल्द से जल्द मैडिकल की सुविधा मिल सकें.

प्रेग्नेंसी

प्रेग्नेंसी के दौरान यात्रा का सबसे अच्छा विकल्प-

प्रेग्नेंसी बहुत नाजुक स्थिति होती है. इस समय में की गई थोड़ी सी भी लापरवाही आपके या आपके होने वाले बच्चे के लिए मुसिबत खड़ी कर सकती है. ऐसे समय में कुछ सावधानियां रखना जरूरी होता है. अगर प्रेग्नेंसी के दौरान यात्रा करनी पड़े, तो उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प ट्रेन को ही माना जाता है. अगर इसके पीछे के कारण की बात करें, तो सड़क मार्ग से रस्ते में काफी गढ्ढे होते हैं या जाम जैसी स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय रेल

इसके अलावा अगर हवाई मार्ग की बात करें, तो उसमें यदि किसी भी प्रकार की आपाताकालिन स्थिति में आपको हवाई जहाज के उतरने का इंतजार करना पडेगा. इसके अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है. इसी कारण प्रेग्नेंसी के दौरान अगर यात्रा करनी पड़ती है, तो ट्रेन को बेहतर विकल्प माना जाता है. इसमें आपके पास उठने, बैठने और इधर-उधर मूव करने के लिए पूरी जगह होती है.अगर आपको लग रहा है कि तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो रही है, तो आप किसी स्टेशन पर उतरकर डॉक्टर से चेकअप करवाने की सिचुएशन में रहती हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करने के पहले आरटी पीसीआर जरूरी है क्या?

इससे पहले एक बार ट्रेन में जन्म लेने वाले बच्चे के परिवार को रेलवे की तरफ से बधाई पत्र भी भेजा गया था. पूर्वोत्तर रेलवे लगातार यात्रियों को जोड़े रखने का प्रयास करता है. ऐसा लोगों को रेलवे के साथ जोड़े रखने के प्रय़ास के अंतर्गत किया जाता है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.