UP सरकार ने किसानों के लिए क्या किया है ?

470
उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश में बड़े स्तर पर लोग कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं. कृषि की बात करें तो पूरे भारत में अनेंक छोटे किसान कृषि से जुड़े हुए हैं. लेकिन उनकी आय बहुत कम है. जिसके कारण बदन तोड़ मेहनत करने के बाद भी उनको गरीबी में जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सरकारे अपने स्तर पर किसानों के हालात सुधारने के लिए कदम उठाती हैं, लेकिन उसके बावजूद किसानों की हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. अगर उत्तरप्रदेश की बात करें, तो वहां अभी योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री हैं. उनकी सरकार ने भी किसानों के लिए अनेंक काम किए हैं. चलिए उनमें कुछ प्रमुख का जिक्र करते हैं.

योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी यानी बुधवार से किसान कल्याण मिशन शुरू हो गया है. इस मिशन का उद्देश्य किसानों की इनकम बढ़ाकर दोगुनी करना है. साथ ही इसके जरिए किसानों को खेती में इस्तेमाल होने वाली नई टेक्नोलॉजी और सरकार की नई नई योजनाओं की सूचना भी पहुंचाई जाएगी. प्रदेश की योगी सरकार किसानों पर केंद्रित सामाजिक सुरक्षा की सबसे बड़ी योजना लागू करने जा रही है. इसके अंतर्गत प्रदेश के करीब चार करोड़ किसानों व बटाईदारों के आश्रितों को दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख रुपये मुआवजा व दिव्यांग होने पर लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक की सहायता की व्यवस्था होगी.

किसाना

कोरोना काल में किसानों को यह सुविधा भी उपलब्ध कराई गई कि सरकारी क्रय केंद्रों के इतर अगर कोई अन्य संस्था या एजेंसी किसानों से सीधे उनके खेत से उपज खरीदना चाहती है, तो इसे भी प्रोत्साहित किया जाय। बशर्ते, वह किसानों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या उससे ज्यादा कीमत अदा करे.

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत को 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किस लिए गिरफ्तार किया गया था?

कोरोना काल में किसानों के साथ योगी सरकार मजबूती से खड़ी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के बैंक खातों में भेजना, किसानों को दो महीने मुफ्त में जुताई और बुवाई की सुविधा देना, सरकारी गेहूं खरीद केंद्र शुरू करना, उर्वरक और कीटनाशक की दुकानें खोलने की अनुमति देना आदि ऐसी कई योजनाएं हैं, जो किसानों के लिए मददगार साबित हुईं हैं.