नवरात्रि में कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

426
नवरात्रि में कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
नवरात्रि में कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

नवरात्रि में कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए? ( What should be kept in mind while placing coconut on the Kalash during Navratri ? )

नवरात्रि में शक्ति की अराधना की जाती है. इस पर्व पर माँ दूर्गा की विभन्न रूपों में पूजा की जाती है. इस अवसर पर माँ शक्ति को प्रसन्न करने के लिए भक्त माता की विभिन्न विधियों से पूजा करते हैं. लेकिन पूजा करने की एक विधि होती है, अगर हम सही विधि से पूजा नहीं करते हैं, तो उसका हमें पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. इसी कारण लोगों में पूजा विधि से लेकर कई तरह के सवाल होते हैं, इसी तरह का एक सवाल आमतौर पर आता है कि नवरात्रि में कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिएं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

कलश स्थापना

कलश स्थापना का महत्व-

हिन्दू धर्म में कलश-पूजन का अपना एक विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि कलश की सुख-समृद्धि , वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक होता है. इसी कारण हिंदू धर्म में किसी भी विशेष अवसर पर कलश की स्थापना की जाती है. इसी कारण नवरात्रि में भी कलश की स्थापना करना पूजा विधि का महत्वपूर्ण भाग है.

कलशा स्थापना

कलश के ऊपर नारियल रखते समय किस बात का ध्यान –

कलश के ऊपर जब हम नारियल रखते हैं, तो हमें विशेषतौर पर यह ध्यान रखना चाहिए कि नारियल का मुख हमेशा साधक की तरफ ही होना चाहिएं. नारियल का मुख हम उस हिस्से को कहते हैं, जिससे वह नारियल पेड़ से जुड़ा हुआ था. सही तरह से कलश स्थापित करके पूजा करने से आपको पूर्णफल की प्राप्ति होती है. ऐसी शास्त्रों के अनुसार मान्यता है.

यह भी पढ़ें: कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2022 का वर्ष ?


हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है. कलश के ऊपर हम जो नारियल रखते हैं, उसे भगवान गणेश का ही प्रतीक माना जाता है. कलश के ऊपर हम जो स्वास्तिष्क चिह्न लगाते हैं, वह हमारे जीवन की चारों अवस्थाओं जैसे- बाल्य , युवा , प्रौढ तथा वृद्धा अवस्था के प्रतीक होते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.