भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बचे हैं। 16 जनवरी यानी शनिवार से यहां दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एकसाथ 3,006 जगहों पर टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। पहले दिन हर टीकाकरण केंद्र पर लगभग सौ लोगों को टीका लगाया । ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आखिर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा। जैसे- टीका पहले किसे मिलेगा, इसकी प्रक्रिया क्या है, कोई इसके लिए कैसे पंजीकरण कर सकता है?
टीका पहले किसे मिलेगा?
भारत के हेल्थकेयर वर्कर्स (डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी, मेडिकल छात्र) को पहले टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा पहले वैक्सीन पाने वालों में पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों सहित फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोग भी शामिल होंगे।
फिर किसे दिया जाएगा टीका?
स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बाद उन लोगों तक टीका पहुंचाया जाएगा जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है या जिन्हें दूसरी कई बीमारियां (कोमोरबिडिटीज) हैं। प्राथमिकता सूची वाले लोगों के टीकाकरण के बाद भारत की शेष आबादी को चरणबद्ध तरीके से टीका लगाया जाएगा।
टीका लेने के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?
टीका लेने के लिए आपको पहले सरकार के ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कोविन ऐप’ पर पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आपको निम्नलिखित फोटो आईडी वाला कोई भी एक दस्तावेज देना होगा:
ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/पासपोर्ट/रोजगार कार्ड/पेंशन दस्तावेज
केंद्र/राज्य सरकार और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से जारी पहचान पत्र
बैंक/डाकघर से जारी पास बुक
मनरेगा कार्ड
श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
सांसदों और विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र
कब और कहां टीका लगाया जाएगा?
‘कोविन ऐप’ पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर टीकाकरण के दिन, समय और स्थान की जानकारी दी जाएगी। आपको टीका लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाना होगा। लेकिन ध्यान रहे, अगर आप टीकाकरण केंद्र पर फोटो पहचान पत्र ले जाना भूल गए तो आपको टीका नहीं लगाया जाएगा।
काकरण की प्रक्रिया क्या है?
टीकाकरण केंद्र पर जब आप पहुंचेंगे तो सबसे पहले आपकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। उसके बाद टीकाकरण केंद्र पर बैठे कर्मचारी आपके रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान आवेदन सूची से करेंगे। जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपको वहां भेजा जाएगा, जहां टीका लगना है। टीका लगने में कुछ मिनट का समय लगता है। जब टीका लग जाएगा, तो आपको वहां आधे घंटे तक बिठाकर रखा जाएगा, यह देखने के लिए कि कहीं कोई साइड-इफेक्ट तो नहीं हो रहा। इसके बाद आपको घर भेज दिया जाएगा। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर व्यक्ति को टीके की दो डोज लेनी पड़ेगी जो 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी।
यह भी पढ़े:क्या त्यागपत्र देने के बाद सरकारी नौकरी दोबारा पाई जा सकती है?