पश्चिम बंगाल का सबसे डरावना रहस्य क्या है

1403
पश्चिम बंगाल रहस्य
पश्चिम बंगाल रहस्य

पश्चिम बंगाल भारत के पूर्वी राज्य में स्थित एक राज्य है. इसकी राजधानी कोलकाता है. इस राज्य में दुर्गापुर एक खूबसूरत शहर है. जो मुख्य रूप से इस्पात कारखानों और एनआईटी के लिए मुख्यत: जाना जाता है. ऐसा बताया जाता है कि इस शहर में पहले एक बहुत घना जंगल था. समय के साथ विकास में धीरे धीरे जंगल कटते गए और आधुनिक भवन-इमारतों का निर्माण होता गया.

भूत बंगला

घना जंगल होने के कारण यहाँ पर चोरी और लूट-पाट की घटनाएं होती रहती थी. इस क्षेत्र का समय के साथ विकास होता गया. इस शहर के मध्य में स्थित ‘सिटी सेंटर’ इस शहर का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. इसको ‘हार्ट आँफ दुर्गापुर’ कहा जाता है.

प्रेत आत्माओं से प्रभावित पेड़

अब तक पश्चिम बंगाल की खूबीयां के बारे में जाना.लेकिन अब अगर बंगाल के डरावने रहस्य की बात करें तो दुर्गापुर शहर में बताया जाता है कि आधी रात के बात इस शहर में एक अलग दुनिया भूत-प्रेत और भटकती आत्माएं घुमती रहती हैं. बंगाल का काला जादू तो आपने सूना ही होगा. बंगाल में भूत-प्रेत और जादू-टोनों की भी अलग दुनिया है. यहां पर भूत बंगला है जो काफी समय से खाली पड़ा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि कोई भी परिवार इसमें रहता है, तो वो अचानक गायब हो जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस बंगले को कोई खरीद नहीं सकता. जो भी इसको खरीदने की इच्छा करता है, उसके साथ अजीबों गरीब घटनाएं होने लगती है. इसपर भूत प्रेतों का साया है.

यह भी पढ़ें: किस देश में मां के सामने लड़की को मनानी पड़ती है सुहागरात?

एनआईटी को दुर्गापुर के सबसे भूतिया क्षेत्रों में गिना जाता है. एनआईटी के कैंपस में अजीबों गरीब घटनाएं होती रहती हैं. लोगों द्वारा बताया जाता है कि यहां यहां पर किसी छात्रा की हत्या कर दी थी.जिसके बाद ऐसी घटनाएं होने लगी. यहीं पर वुम काँलेज के पास एक पेड़ है, जिसको प्रेत आत्मा से प्रभावित माना जाता है.